WWE का अगला इवेंट डे 1 (Day 1) रहने वाला है। यह पीपीवी 1 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा और यहां कई बड़े मैच देखने को मिल सकते हैं। WWE पहली बार इस पीपीवी का आयोजन करने वाला है और इसी कारण उनपर इसे खास बनाने का दबाव रहेगा। Day 1 के साथ WWE 2022 की बेहतर शुरुआत करना चाहेगा।WWE ने इसके पहले भी कई इवेंट्स का डेब्यू किया है। कुछ कंपनी का अहम हिस्सा बन गए वहीं कुछ ज्यादा समय तक नहीं चले। इसी कारण सभी की निगाहें Day 1 पर रहेगी क्योंकि अगर यह अच्छा साबित होगा तो हर साल WWE अपने इस शो को बुक करेगा। Day 1 के लिए अभी तक किसी भी मैच का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन आगे जाकर कई मुकाबले तय हो सकते हैं।LR STYLES@LuRodriguesP1WWE Day 1 poster ft. Becky Lynch #WWE #Day1 @BeckyLynchWWE11:41 AM · Nov 24, 2021114WWE Day 1 poster ft. Becky Lynch #WWE #Day1 @BeckyLynchWWE https://t.co/vo7jYIOiSDWWE में इस समय Raw और SmackDown के एपिसोड्स में कई स्टोरीलाइंस चल रही है। WWE यहां से अपने Day 1 पीपीवी के लिए मैचों का ऐलान कर सकता है। अभी इवेंट के आयोजन में एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है और कंपनी के पास काफी समय है। आने वाले कुछ एपिसोड्स में मैचों का ऐलान हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो Day 1 पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं।4- WWE Day 1 में बैकी लिंच vs लिव मॉर्गन (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE@WWE.@YaOnlyLivvOnce has heard ENOUGH from @BeckyLynchWWE!#WWERaw8:56 AM · Nov 23, 20218248990.@YaOnlyLivvOnce has heard ENOUGH from @BeckyLynchWWE!#WWERaw https://t.co/i5ZDAdv4jrबैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच आने वाले समय में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। लिव ने एक नंबर 1 कंटेंडर मैच जीता था और इसके बाद उनके पास बैकी को चुनौती देने का मौका आ गया। बैकी लिंच और लिव मॉर्गन का यह मैच Day 1 पीपीवी में बुक किया जा सकता है।WWE इसे किसी एपिसोड में बुक करने के बजाय पीपीवी में तय कर सकता है। लिव मॉर्गन को इससे काफी ज्यादा फायदा होगा। दोनों सुपरस्टार्स के बीच बिना अच्छी स्टोरीलाइन के मैच देखने को मिलेगा तो यह एक निराशाजनक चीज़ होगी। WWE को उनके बीच Raw में अच्छी दुश्मनी शुरू करनी चाहिए।