4 जबरदस्त मैच जिनके भविष्य में होने के संकेत WWE ने WrestleMania 39 में फैंस को दिए

Ujjaval
WWE WrestleMania 39 द्वारा कई मैचों के संकेत मिले
WWE WrestleMania 39 द्वारा कई मैचों के संकेत मिले

WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। इस शो के लिए जबरदस्त तरह से हाइप थी और कंपनी ने निराश नहीं किया। WrestleMania 39 में कई धमाकेदार मैच देखने को मिले और रेसलिंग के हिसाब से ज्यादातर मैचों ने फैंस का दिल जीता।

WWE ने आगे के लिए कुछ सिंगल्स और टैग टीम मैचों के संकेत भी शो के दौरान अलग-अलग मौकों पर दिए। लगातार कुछ स्टोरीलाइंस टीज़ हुई। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 धमाकेदार मैचों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनके संकेत WWE ने WrestleMania 39 के दौरान सभी फैंस को दिए।

4- WWE WrestleMania 39 द्वारा Rey Mysterio और Bad Bunny vs Dominik Mysterio और Damian Priest मैच के संकेत मिले

WWE का अगला इवेंट Backlash है और इसका आयोजन Puerto Rico में देखने को मिलेगा। असल में यह बैड बनी का होमटाउन है और वो शो को होस्ट करेंगे। रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के WrestleMania 39 में मैच के दौरान डेमियन प्रीस्ट ने काफी अहम किरदार निभाया।

उन्होंने डॉमिनिक का साथ दिया। अंत में बैड बनी ने डॉमिनिक को चीटिंग करने से रोका और इसका फायदा रे को मिला। उन्होंने जीत दर्ज की। बैड बनी का फैंस लंबे समय से इन-रिंग रिटर्न देखना चाहते हैं और अब वो अहम स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गए हैं। WWE ने बैड बनी और रे मिस्टीरियो का जजमेंट डे के सदस्यों (डॉमिनिक और डेमियन प्रीस्ट) के खिलाफ मैच टीज़ कर दिया है।

3- द उसोज़ और सोलो सिकोआ vs सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और कोडी रोड्स

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के मैच में सोलो सिकोआ ने इंटरफेयर किया और रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेजा। बाद में द उसोज़ ने आकर अपने भाई का साथ दिया। उन्हें संभालने के लिए केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने एंट्री की। अंत में सोलो के कारण ही कोडी रोड्स को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन कुछ महीनों तक एक्शन से दूर रहेंगे। ऐसे में WWE ने उनकी गैरमौजूदगी में शो पर फैंस का ध्यान बनाए रखने के लिए एक स्टोरीलाइन के संकेत दे दिए हैं। कंपनी के अगले ही इवेंट में द उसोज़ और सोलो सिकोआ टीम बनाकर केविन, सैमी और कोडी के खिलाफ लड़ सकते हैं।

2- लिगाडो डेल फैंटासमा vs जजमेंट डे

Rey Mysterio wins!Kind of shocked with the outcome on this one. I thought for sure that Dominik would be walking out with the W on this one.Looks like we might be getting Judgement Day vs LWO soon?#WrestleMania https://t.co/g8QuQ8J1vN

रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के मैच के दौरान डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर रिंगसाइड पर आए थे। उन्होंने अपने साथी की मदद की थी और फिर रे को बचाने के लिए लिगाडो डेल फैंटासमा आए थे। उनके बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल भी देखने को मिला था। WWE ने यहां से बड़े मैच के संकेत दे दिए थे।

आने वाले Raw, SmackDown या किसी प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान लिगाडो डेल फैंटासमा के चारों सदस्यों का जजमेंट डे के मेंबर्स के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। WrestleMania 39 द्वारा कंपनी ने बड़े टैग टीम मैच को सेटअप कर दिया है। देखना होगा कि यह मुकाबला कब होगा।

1- रोमन रेंस vs कोडी रोड्स

Rate Roman Reigns vs Cody Rhodes on a scale of 1-5.#WWE #WrestleMania https://t.co/EB7af1jYQB

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania 39 की नाईट 2 के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में काफी ज्यादा बवाल मचा और रोमन रेंस ने काफी चीटिंग की। उन्हें सोलो सिकोआ और द उसोज़ की मदद लेनी पड़ी। रोड्स की क्लीन तरीके से हार नहीं हुई है।

वो जीत के बहुत करीब आ गए थे। ऐसे में आने वाले समय में रोड्स फिर से रोमन को चुनौती दे सकते हैं। रोमन अभी संभावित रूप से ब्रेक पर जाएंगे। SummerSlam से पहले ट्राइबल चीफ की वापसी हो सकती है और ऐसे में कोडी उन्हें रीमैच के लिए साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट में चुनौती दे सकते हैं। WWE ने इस चीज़ के संकेत तो जरूर दिए हैं कि रोमन और कोडी का रीमैच आगे होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
1 comment