Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड जोरदार रहा। WWE ने अब रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए हाइप बनाना शुरू कर दिया है। Raw के एपिसोड में बढ़िया मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स भी बहुत ही रोचक रहे थे। WWE ने सही मायने में अपने शोज़ की क्वालिटी में काफी ज्यादा सुधार दिखाया है। Raw के इस एपिसोड में WWE ने कई बड़े मैचों के संकेत दिए हैं। Raw में कई बुकिंग निर्णय ऐसे थे, जिनसे लगा कि आने वाले समय में कई मैच जरूर देखने को मिलेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे मैचों को लेकर बात करने वाले हैं जिनके संकेत WWE ने Raw के आखिरी एपिसोड में दिए हैं। 4- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली vs बैकी लिंच Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_This was INTENSE!The inevitable @BeckyLynchWWE vs @RheaRipley_WWE match is gonna slap! #WWE #WWERaw11325This was INTENSE!The inevitable @BeckyLynchWWE vs @RheaRipley_WWE match is gonna slap! 🔥#WWE #WWERaw https://t.co/E2ejxKEF8hबैकी लिंच और बेली के बीच Raw में जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच सैगमेंट का अंत हुआ और बैकी लिंच बैकस्टेज जाने लगीं। इसी बीच रिया रिप्ली ने एंट्री की। वो अपने ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए रिंग में जा रही थीं। हालांकि, उनके सामने बैकी लिंच थीं और दोनों ने एक-दूसरे को कंफ्रंट किया। दोनों की नज़रें एक-दूसरे पर से नहीं हट रही थी। WWE ने Raw के इस एपिसोड द्वारा संकेत दिए हैं कि आगे जाकर दोनों पूर्व चैंपियंस के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। WWE आने वाले कुछ एपिसोड्स में इस मैच को बढ़िया तरह से बिल्ड कर सकता है और फिर दोनों को आमने-सामने ला सकता है। 3- जजमेंट डे vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स Pulling Punches@PullingPunchez#WWERawStreet profits Vs the judgement day will happen next week, I bet. Happy to the #STREETPROFITS are back, they were missed.🥲🥹#WWERawStreet profits Vs the judgement day will happen next week, I bet. Happy to the #STREETPROFITS are back, they were missed.🥲🥹Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो और अकीरा टोजावा के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच में डॉमिनिक ने काफी आसानी से जीत हासिल कर ली थी। मैच के बाद जजमेंट डे ने सेलिब्रेट किया और फिर अकीरा को निशाना बनाने का निर्णय लिया। वो पूर्व 24/7 चैंपियन को निशाना बनाने ही वाले थे। इतनी देर में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एंट्री की। उन्होंने आते देखकर जजमेंट डे के सदस्य रिंग से बाहर हो गए। उन्होंने अकीरा को बचाया। अब स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का अगले ही एपिसोड में जजमेंट डे के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। यह मैच बहुत ही शानदार साबित हो सकता है। 2- सोलो सिकोआ vs केविन ओवेंस/मैट रिडलPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Give me Kevin Owens Vs Solo Sikoa as soon as humanly possible #WWERaw98287Give me Kevin Owens Vs Solo Sikoa as soon as humanly possible 🔥🔥#WWERaw https://t.co/kUbQ1Zv8oyRaw के एपिसोड में सोलो सिकोआ का जबरदस्त तरीके से दबदबा देखने को मिला। टैग टीम टाइटल मैच के दौरान रिंगसाइड पर सोलो सिकोआ ने केविन ओवेंस को कंफ्रंट करते हुए मैच के संकेत दिए। साथ ही चैंपियनशिप मैच के बाद जब द उसोज़ और केविन ओवेंस बैकस्टेज चले गए थे, सोलो ने अपना अलग रूप दिखाया। उन्होंने रिंग में घायल मैट रिडल पर बुरी तरह हमला किया। उन्होंने पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन की बहुत खराब हालत कर दी। उन्हें मेडिकल स्टाफ स्ट्रेचर पर बैकस्टेज ले गया। सोलो का भविष्य में केविन ओवेंस और मैट रिडल दोनों से ही मैच देखने को मिल सकता है। 1- ऑस्टिन थ्योरी vs डॉल्फ ज़िगलर vs मुस्तफा अली (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@_Theory1 takes out Ziggler & Ali! #WWERaw #WWE309.@_Theory1 takes out Ziggler & Ali! #WWERaw #WWE https://t.co/zHyorZ4lkcRaw के एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी और मुस्तफा अली के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मैच बहुत ही अच्छा रहा लेकिन डॉल्फ ज़िगलर ने इंटरफेयर किया। उन्होंने आकर ऑस्टिन थ्योरी पर हमला किया और रेफरी ने मैच का अंत DQ से कर दिया। इस मैच में मुस्तफा अली के हाथों से मौका चला गया। इसी वजह से वो डॉल्फ ज़िगलर से खुश नहीं थे। वो उन्हें कंफ्रंट करने लगे और फिर ऑस्टिन थ्योरी ने आकर दोनों पर हमला किया। देखकर लग रहा है कि तीनों के बीच मैच बिल्ड किया जा रहा है। अगले हफ्ते ही यह मुकाबला बुक किया जा सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।