4 बड़ी गलतियां जो WWE को Royal Rumble 2023 में Roman Reigns vs Kevin Owens चैंपियनशिप मैच में नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
WWE Royal Rumble में शानदार टाइटल मैच हुआ है
WWE Royal Rumble में शानदार टाइटल मैच हुआ है

Roman Reigns vs Kevin Owens: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही स्टार्स पहले के मुकाबले में बेहतर मैच देने की कोशिश करेंगे।

दोनों ही सुपरस्टार्स को अगर अपना यह मुकाबला अच्छा बनाना है, तो उन्हें कुछ बड़ी गलतियां नहीं करनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 गलतियों को लेकर बात करेंगे जो Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के मैच में नहीं होनी चाहिए।

4- WWE Royal Rumble 2023 में Roman Reigns vs Kevin Owens मैच का अंत DQ या नो कांटेस्ट से होना

रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच पहले धमाकेदार मैच देखने को मिले हैं। इन मैचों का अंत सही तरह से देखने को मिला है और ऐसे में फैंस चाहेंगे कि उनके बीच होने वाले अगले मुकाबले का अंत भी अच्छा हो। पिछले साल रेंस ने Royal Rumble इवेंट में सैथ रॉलिंस के खिलाफ DQ से मैच हारा था।

फैंस को उस मुकाबले का नतीजा पसंद नहीं आया था और कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी। रेंस को अब यह चीज़ नहीं करना चाहिए। इस मैच का अंत नो कांटेस्ट, DQ या काउंटआउट द्वारा नहीं होना चाहिए। यह एक बड़ी गलती होगी और कंपनी को मैच का अंत क्लीन तरीके से कराना चाहिए।

3- ब्लडलाइन के सदस्य का इंटरफेयर करना

The Bloodline is in your city! #SmackDown #WWE https://t.co/YHLDPHmHPh

द ब्लडलाइन अमूमन रोमन रेंस के मैचों में इंटरफेयर करके उनकी मदद करता है। केविन ओवेंस और रोमन रेंस की दुश्मनी में अभी तक ब्लडलाइन के सदस्यों ने अहम किरदार निभाया है और ट्राइबल चीफ की गैरमौजूदगी होने के बावजूद भी उन्होंने स्टोरीलाइन को बिल्ड किया है।

इसी वजह से लग रहा है कि ब्लडलाइन के सदस्य मैच में इंटरफेयर करके अपने लीडर की मदद कर सकते हैं। हालांकि, WWE को यह गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि फैंस दोनों ही दिग्गजों के बीच आगे फिर मुकाबला नहीं देखना चाहते हैं। इसका अंत यही होना चाहिए और इसी कारण कोई इंटरफेरेंस बुक नहीं करनी चाहिए।

2- टाइटल चेंज होना

Previously On Kevin Owens vs Roman Reigns! https://t.co/tWDbnQZFgO

WrestleMania 39 करीब है और रोमन रेंस WWE के मेगा स्टार हैं। इसी वजह से उनसे अभी टाइटल लेना सही निर्णय नहीं रहेगा। WWE को यहां साफ तौर पर रोमन रेंस को विजेता बनाना चाहिए। WWE यहां केविन ओवेंस को बेहतर तरीके से बुक करके ताकतवर दिखा सकता है।

कुछ महीनों बाद बड़ा इवेंट देखने को मिलेगा और इसके पहले रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करना एक गलती होगी। WWE को इसी कारण यहां पर केविन ओवेंस को चैंपियन नहीं बनाना चाहिए। WWE के रोमन के लिए प्लान्स साफ नज़र आ रहे हैं और उन्हें ही आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

1- सैमी ज़ेन का रोमन रेंस को धोखा देकर दोस्त का साथ देना

On #SmackDown, Kevin Owens ambushed The Bloodline & powerbombed Roman Reigns through a table during the contract signing segment!#WWE https://t.co/LfkpH2TsZh

रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच पिछले कुछ समय में थोड़ी अनबन देखने को मिली है। देखकर लग रहा है कि अब ट्राइबल चीफ असल में सैमी पर से अपना भरोसा खो रहे हैं। सैमी को खुद केविन की बुरी हालत करना पसंद नहीं आ रहा है। रोमन ने SmackDown के आखिरी शो में संकेत दिए थे कि शायद जल्द ही वो अलग हो सकते हैं।

Royal Rumble 2023 इवेंट में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के मैच में सैमी ज़ेन इंटरफेयर कर सकते हैं। वो यहां रोमन का साथ देने के बजाय उनपर हमला करके अपने दोस्त के साथ जुड़ सकते हैं। फैंस के लिए यह बड़ा सरप्राइज होगा लेकिन WWE को अभी यह गलती नहीं करनी चाहिए। सैमी का ब्लडलाइन में रहना फैंस को पसंद आ रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment