इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान SummerSlam 2021 के लिए कई मैचों की घोषणा हुई। इसके अलावा SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बदलाव के संकेत भी मिले। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच अगले पीपीवी के लिए मैच ऑफिशियल किया गया।इसके अलावा SummerSlam में साशा बैंक्स vs SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर का मैच भी बुक किया जा चुका है। साथ ही, इस हफ्ते SmackDown में भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का रोचक बिल्ड-अप जारी रहा। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड काफी बेहतरीन था लेकिन इस शो के दौरान भी कुछ गलतियां देखने को मिली। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड से सामने आईं 4 बड़ी गलतियों पर एक नजर डालते हैं।4- SmackDown में केविन ओवेंस और सिजेरो जैसे सुपरस्टार्स को आईसी चैंपियनशिप पिक्चर से दूर रखनाThe KING is here! 👑#SmackDown @ShinsukeN @PatMcAfeeShow @rickboogswwe pic.twitter.com/Of8wuMHBol— WWE (@WWE) August 7, 2021पिछले हफ्ते SmackDown में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में शिंस्के नाकामुरा ने आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए शिंस्के नाकामुरा को अपोलो क्रूज के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला।आपको बता दें, कमांडर अजीज की वजह से नाकामुरा यह मैच जीतते-जीतते रह गए और यह मैच DQ में समाप्त हुआ था। पिछले दो हफ्तों में SmackDown में जो कुछ भी घटा है उससे तो यही लग रहा है कि SummerSlam में किंग नाकामुरा और अपोलो क्रूज के बीच आईसी चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा।King @ShinsukeN, @WWEBigE & @WWECesaro pick up the win in a CHAOTIC Six-Man Tag Team Match on #SmackDown! pic.twitter.com/98sjEAO7Sq— WWE (@WWE) July 31, 2021हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से सिजेरो भी आईसी चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा रहे थें इसलिए इस हफ्ते के शो के दौरान उन्हें आईसी चैंपियनशिप पिक्चर से दूर रखना गलत था और केविन ओवेंस भी आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बनाना डिजर्व करते हैं। यही नहीं, WWE को SummerSlam 2021 में किंग नाकामुरा और आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज के बीच वन-ऑन-वन मैच बुक करने के बजाए मल्टी-मैन मैच बुक करना चाहिए।