WWE: विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के रिटायरमेंट के बाद ट्रिपल एच ( Triple H) अब क्रिएटिव हेड की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। क्रिएटिव हेड के रूप में उन्होंने WWE प्रोडक्ट में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं। ये चेंज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं।
ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही WWE फैंस को कई यादगार मैच देखने को मिले हैं। इसके अलावा कई स्टार्स एक बार फिर से कंपनी में वापस भी आए हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि क्रिएटिव हेड के रूप में ट्रिपल एच से कोई गलती नहीं हुई है। इस आर्टिकल में हम 4 गलतियों के बारे में बात करेंगे जो ट्रिपल एच ने क्रिएटिव हेड बनने के बाद की हैं।
4- WWE में ब्रे वायट का स्लो पुश
Extreme Rules में ब्रे वायट ने WWE रिटर्न किया था। उनके रिटर्न पर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित थे क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि अब WWE उन्हें एक बड़ा पुश देगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। अपने रिटर्न के बाद से ही ब्रे वायट एक नए कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं। ब्रे वायट का ये कैरेक्टर फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित कर रहा है।
इसके बाद भी वो अभी तक किसी टॉप स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में उनकी एलए नाइट के साथ स्टोरीलाइन शुरू हुई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE फ्यूचर में किस तरह से उन्हें बुक करता है क्योंकि ट्रिपल एच ने उनकी बुकिंग को लेकर भी गलती कर दी है।
3- मैट रिडल को पुश नहीं मिलना
WWE Extreme Rules में फाइट पिट मैच में मैट रिडल का सामना सैथ रॉलिंस से हुआ था। इस मैच में गेस्ट रेफरी के रूप में UFC दिग्गज डेनियल कॉर्मियर भी दिखाई दिए थे। इस मुकाबले में रिडल ने सैथ रॉलिंस को मात दे दी थी। इस जीत के बाद फैंस को उम्मीद थी कि WWE उन्हें बड़ा पुश देगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
सैथ रॉलिंस को हराने के बाद भी मैट रिडल के ऑन स्क्रीन कैरेक्टर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। वो एक बार फिर से साइडलाइन हो गए हैं। वहीं, इस मैच में हार के बाद भी सैथ रॉलिंस को लगातार पुश मिल रहा है और वो इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी हैं। रिडल को पुश मिलना चाहिए।
2- ज़ाया ली एक बार से लाइव टीवी से गायब हैं
एमा ने हाल ही में WWE में अपना रिटर्न किया है। अपने रिटर्न मैच में उनका सामना SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस मैच के बाद उनके और ज़ाया ली के बीच बैकस्टेज में बहस हुई थी, जिसके बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इन दोनों ही स्टार्स के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।
WWE ने इस स्टोरीलाइन को पूरी तरह से भुला दिया है। इस सैगमेंट के बाद से ही ज़ाया ली लाइव टीवी पर नहीं नज़र आ रही हैं। इसके अलावा एमा इस समय कैरियन क्रॉस और मैडकैप मॉस की दुश्मनी में शामिल हो गई हैं। वो मैडकैप मॉस के साथ रिलेशनशिप में हैं।
1- गुंथर की गलत बुकिंग
इस हफ्ते SmackDown में न्यू डे का सामना इम्पीरियम से हुआ था। इस मैच में न्यू डे के तीसरे मेंबर के रूप में उनके साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन थे। इस मैच में कोफी किंग्स्टन और जेवियर वुड्स ने इम्पीरियम को मिडनाईट ऑवर मूव से हिट कर दिया था, जिसके बाद वो उन्हें कवर करने की कोशिश कर रहे थे।
इस दौरान गुंथर भी रिंग में आ गए थे। गुंथर के आते ही उनके सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए, जिसके बाद गुंथर रिंग से दूर चले गए। इम्पीरियम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद से ही अब गुंथर की बुकिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बुकिंग से ऐसा लग रहा है कि वो ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करने से डरते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।