WWE आज दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और ये पिछले काफी समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बनी हुई है। विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग 100 करोड़ से भी ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी में हो रही चीज़ें परफेक्ट तरीके से नहीं हो रही हैं।साल 2021 की बात करें तो WWE में गोल्डबर्ग, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी होती देखी गई। हालांकि 2020 की तुलना में 2021 में WWE को वित्तीय फायदा हुआ, लेकिन स्टोरीलाइंस, सुपरस्टार्स के कैरेक्टर बिल्ड-अप समेत कई चीज़ों के मामले में WWE काफी संघर्ष करती दिखाई दी है।अब 2022 के रूप में नए सीजन की शुरुआत हो चली है और लोगों को उम्मीद होगी कि इस साल WWE अपनी गलतियों में सुधार जरूर करेगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़ी गलतियों के बारे में आपको बताएंगे, जो अभी WWE में हो रही हैं।#)WWE में केविन ओवेंस को लगातार चैंपियनशिप मैचों में हार मिल रहीWWE@WWE@FightOwensFight#WWERaw#Fatal4Way9:25 AM · Jan 4, 20222858413😲😲😲😲😲😲😲😲😲@FightOwensFight#WWERaw#Fatal4Way https://t.co/3QuficozZEसाल 2021 के दिसंबर महीने में ही खबर आई थी कि केविन ओवेंस ने WWE के साथ नई मल्टी-ईयर डील साइन कर ली है। इस नई डील साइन होने के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि ओवेंस को एक बार फिर चैंपियनशिप जीत के लिए बुक किया जा सकता है।केवल 2021 की बात करें तो ओवेंस को एक बार यूनिवर्सल और 3 बार आईसी चैंपियन बनने का मौका भी मिला, लेकिन कभी उन्हें चैंपियनशिप जीत के लिए बुक नहीं किया गया। वहीं 2022 में नए साल के दिन आयोजित हुए Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट के WWE चैंपियनशिप मैच में भी उन्हें हार मिली।Kevin@FightOwensFightOh, we have fun, don’t we?!1:42 AM · Jan 3, 20227047412Oh, we have fun, don’t we?! https://t.co/fQVRe3iqgYये बात आपको चौंका सकती है कि पिछले कई सालों से ओवेंस ने WWE में कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है। उन्हें लंबे समय से चैंपियनशिप मैचों में हार के लिए बुक किया जाता रहा है। ओवेंस मौजूदा रोस्टर के सबसे टैलेंटेड रेसलर्स में से एक हैं और उनकी चैंपियनशिप मैचों में लूज़िंग स्ट्रीक उनके साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी के समान है।