#)कई सुपरस्टार्स बड़ा पुश मिलने के बाद भी चैंपियन नहीं बने
Ad
Ad
WWE में सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा समेत ऐसे कई प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अभी तक WWE चैंपियन बन जाना चाहिए था। पिछले कुछ समय में WWE ने कुछ सुपरस्टार्स को मेन इवेंट स्टेटस देने की कोशिश की है, इनमें सिजेरो और लिव मॉर्गन मुख्य नामों में शामिल हैं।
सिजेरो ने WrestleMania 37 और WrestleMania Backlash में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया कि वो चैंपियनशिप का भार अपने कंधों पर संभालने के लिए तैयार हैं। वहीं लिव मॉर्गन कुछ ही महीनों के अंदर फैन-फेवरेट सुपरस्टार बन गई हैं और उम्मीद की जा रही थी कि Day1 में वो बैकी लिंच को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बन सकती हैं, दुर्भाग्यवश ऐसा संभव नहीं हो सका।
Edited by Aakanksha