Money in the Bank 2021 के बाद WWE रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिला। Raw के इस एपिसोड के जरिए रेड ब्रांड में लंबे समय बाद लाइव ऑडियंस की वापसी हुई। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw की शुरूआत जॉन सीना (John Cena) ने की और अपने प्रोमो के दौरान उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को SummerSlam 2021 में मैच के लिए चैलेंज कर दिया।
इसके अलावा इसी शो के दौरान NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस का भी डेब्यू देखने को मिला। साथ ही, कीथ ली और गोल्डबर्ग जैसे सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिली। इस अलावा Raw के इस एपिसोड के दौरान निकी एश नई Raw विमेेंस चैंपियन बनी।
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी शानदार था लेकिन इसके बावजूद भी इस शो के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिली।
4- WWE Raw में जॉन सीना के प्रोमो में किसी हील सुपरस्टार का दखल न देना
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस हफ्ते Raw की शुरूआत जॉन सीना ने की और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज किया। इस सैगमेंट के दौरान रोमन को मैच के लिए चैलेंज करने के अलावा सीना ने उनकी काफी बेइज्जती भी की। इस दौरान रिडल ने इस सैगमेंट में सीना के साथ नजर आकर फैंस का जरूर मनोरंजन किया, हालांकि, अगर इस सैगमेंट में कोई हील सुपरस्टार दखल देता तो ज्यादा अच्छा होता।
वैसे भी, सीना को WWE रिंग में फाइट किये हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है और अगर इस सैगमेंट के दौरान किसी हील सुपरस्टार का दखल होता तो उस हील सुपरस्टार के खिलाफ सीना जरूर एक्शन में नजर आते। सीना इस हफ्ते SmackDown में भी नजर आने वाले हैं और संभव है कि SmackDown में उनकी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ झड़प देखने को मिल सकती है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
3- Raw टैग टीम चैंपियंस और वाइकिंग रेडर्स का फ्यूड जारी रहना
इस हफ्ते Raw में वाइकिंग रेडर्स, रिडल के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस और जॉन मॉरिसन को हराने में कामयाब रहे थे। इस मैच में जीत की वजह से वाइकिंग रेडर्स को अगले हफ्ते रेड ब्रांड में एजे स्टाइल्स & ओमोस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें, MITB में एजे स्टाइल्स & ओमोस, वाइकिंग रेडर्स को हराने में कामयाब रहे थे, इसके बावजूद भी इन दोनों टैग टीम्स का फ्यूड जारी रहना हैरान करता है। हम उम्मीद करेंगे कि अगले हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स & ओमोस, वाइकिंग रेडर्स को हराकर उनके साथ फ्यूड पूरी तरह समाप्त कर लेंगे।
2- Raw में बैकी लिंच की वापसी न होना
बैकी लिंच Money in the Bank 2021 में बैकस्टेज मौजूद थी लेकिन उनकी इस पीपीवी के दौरान ऑन-स्क्रीन वापसी नहीं हो पाई। फैंस को उम्मीद थी कि इस हफ्ते Raw में बैकी की वापसी हो जाएगी और इस हफ्ते के शो के दौरान फैंस ने बैकी लिंच के चैंट्स भी लगाए थे।
हालांकि, इस हफ्ते Raw में भी बैकी की वापसी देखने को नहीं मिली। यह कहना मुश्किल है कि WWE का बैकी की वापसी को लेकर क्या प्लान है और हम उम्मीद करेंगे कि वह जल्द-से-जल्द वापसी करें।
1- WWE Raw में डेब्यू के बाद कैरियन क्रॉस की हार
इस हफ्ते Raw के जरिए NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ। डेब्यू के बाद कैरियन क्रॉस, जैफ हार्डी के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इस मैच के लिए जैफ हार्डी ने नो मोर वर्ड्स एंट्रेस थीम के साथ एंट्री की थी। हालांकि, इस हफ्ते Raw में हुआ कैरियन क्रॉस vs जैफ हार्डी का मैच काफी शानदार साबित हुआ लेकिन इस मैच में जैफ ने रोप्स की मदद से क्रॉस को पिन करते हुए सभी को हैरान कर दिया।
आपको बता दें, कैरियन क्रॉस को NXT में मॉन्स्टर की तरह बुक किया गया था और इसलिए उनको मेन रोस्टर में पहले ही मैच में हारने के लिए बुक करना एक गलत फैसला है। इस मैच के बाद कैरियन क्रॉस ने जैफ हार्डी को कड़ी चेतावनी दी और ऐसा लग रहा है कि क्रॉस अभी कुछ समय तक जैफ हार्डी के खिलाफ फ्यूड में बने रह सकते हैं। हम उम्मीद करेंगे कि कैरियन क्रॉस को आने वाले समय में Raw में बेहतर बुकिंग मिले।