WWE Stomping Grounds 2019
WWE साल 1999 से अधिकांश मौकों पर WrestleMania के बाद Backlash पीपीवी का आयोजन करती आई है, लेकिन 2019 में कंपनी ने इसे ड्रॉप करने का फैसला लिया। इसकी जगह Stomping Grounds नाम के एक नए इवेंट को दी गई, जिसे सैथ रॉलिंस और हैप्पी कॉर्बिन के नो-काउंट आउट और नो DQ मैच के साथ कोफी किंग्सटन और डॉल्फ जिगलर के बीच हुए जबरदस्त एक्शन से भरपूर स्टील केज मैच ने यादगार बनाया था। Stomping Grounds को केवल 2019 में ही करवाया गया क्योंकि उससे अगले साल कंपनी ने Backlash की वापसी करवाई थी।
Edited by Aakanksha