WWE को विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने साल 1982 में अपने पिता से खरीदा था। उन्होंने उस समय से कहीं आगे के बारे में सोचकर कई बड़े फैसले लिए और शायद उन्हीं के कारण WWE आज दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड बन पाया है।विंस ने WrestleMania, Survivor Series, Royal Rumble और SummerSlam जैसे कई बड़े इवेंट्स को शुरू किया जिनकी गिनती अब साल में होने वाले सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट्स में की जाती है। इन 4 बड़े इवेंट्स के अलावा ऐसे भी कई शो हैं जिनका कंपनी पिछले कई सालों से लगातार आयोजन करती आ रही है।मगर कुछ ऐसे इवेंट्स भी रहे हैं, जिन्हें WWE ने केवल एक ही बार होस्ट किया और उसके बाद उनकी झलक तक देखने को नहीं मिली है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 धमाकेदार और बड़े इवेंट्स के बारे में जिन्हें WWE ने केवल एक बार करवाया है।WWE Breaking Point 2009WWE Today In History 🌐@WWE__HistorySeptember 12th 2009, Breaking Point. CM Punk beat The Undertaker to retain the World Title. @CMPunk #WWENetwork #WWE http://t.co/YPAPXEk2uf8:46 AM · Sep 13, 20145032September 12th 2009, Breaking Point. CM Punk beat The Undertaker to retain the World Title. @CMPunk #WWENetwork #WWE http://t.co/YPAPXEk2ufWWE ने साल 1998 में Unforgiven नाम के पे-पर-व्यू की शुरुआत की, जिसे साल 2008 तक हर साल आयोजित करवाया गया। Unforgiven इवेंट्स की सीरीज में जॉन सीना vs कर्ट एंगल, ऐज vs जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन vs ट्रिपल एच आइकॉनिक मुकाबले देखने को मिले।मगर 2009 में Unforgiven पीपीवी को Breaking Point नाम के इवेंट से रिप्लेस किया गया। उस समय तक ECW भी खुद को प्रोमोशन के बड़े ब्रांड्स में से एक के रूप में स्थापित कर चुका था। Breaking Point पीपीवी में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल से लेकर ECW चैंपियनशिप बेल्ट भी दांव पर लगी हुई थी।WWE@WWE.@RandyOrton and @JohnCena do battle in an intense "I Quit" Match for the #WWETitle at WWE Breaking Point 2009: Courtesy of @peacockTV and @WWENetwork.FULL MATCH ▶️ ms.spr.ly/6017nNPbD7:30 AM · Aug 19, 20211292168.@RandyOrton and @JohnCena do battle in an intense "I Quit" Match for the #WWETitle at WWE Breaking Point 2009: Courtesy of @peacockTV and @WWENetwork.FULL MATCH ▶️ ms.spr.ly/6017nNPbD https://t.co/DBrMK93PVtइस इवेंट को सीएम पंक vs द अंडरटेकर सबमिशन मैच और जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन 'आई क्विट' मैच ने सबसे यादगार इवेंट्स में से एक बना दिया था। पीपीवी के अधिकांश मैचों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, इसके बावजूद कंपनी ने अगले साल इस इवेंट को ड्रॉप करने का फैसला लिया और उसके बाद कभी दोबारा इसका आयोजन नहीं करवाया गया।