WWE Evolution 2018
Ad
Ad
साल 2018 के अक्टूबर महीने में WWE ने केवल विमेंस सुपरस्टार्स पर आधारित पीपीवी का आयोजन कर इतिहास रचा था। इस पीपीवी को Evolution नाम दिया गया, जिसमें Raw, SmackDown, NXT और NXT UK की विमेंस रेसलर्स भी परफॉर्म करती हुई नजर आईं।
इस इवेंट में दिग्गज विमेंस सुपरस्टार ट्रिश स्ट्रेटस ने भी फाइट की। हालांकि Evolution पीपीवी को अच्छी रेटिंग्स तो नहीं मिल पाईं, मगर फैंस अगले साल इसे दोबारा आयोजित करवाने के पक्ष में थे। दुर्भाग्यवश अच्छी व्यूअरशिप ना मिलने के कारण WWE ने अगले साल इसे ड्रॉप करने का फैसला लिया।
Edited by Aakanksha