WWE Great Balls of Fire 2017
साल 2017 में WWE ने केवल Raw रोस्टर के लिए Great Balls of Fire पीपीवी का आयोजन किया। इस इवेंट को अपने नाम के कारण काफी आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ा। इसे Raw टैग टीम चैंपियनशिप 30-मिनट आयरन मैन मैच, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच हुए एंबुलेंस मैच और मेन इवेंट में हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर के लिए जीत पाना बहुत मुश्किल कर दिया था। इवेंट में जाहिर तौर पर जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन WWE ने उसके बाद कभी इसे दोबारा नहीं करवाया है।
Edited by Aakanksha