John Cena: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) को लेकर अभी से काफी ज्यादा हाइप बनी है। यह WWE का सालाना बड़ा इवेंट है और अगले साल 39वां संस्करण देखने को मिलेगा। इस शो में कई दिग्गज सुपरस्टार्स नज़र आ सकते हैं। कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि जॉन सीना (John Cena) इस इवेंट में आकर कोई मैच लड़ सकते हैं।जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। ऐसे में फैंस उन्हें शो में देखने के लिए उत्साहित होंगे। कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि सीना को शो में आना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों जॉन सीना का WrestleMania में आना सही फैसला रहेगा।4- साल 2022 में WWE दिग्गज जॉन सीना ने एक भी मैच नहीं लड़ा हैMacho T@ItsMachoTJohn Cena is returning for WrestleMania 39?...You know what time it is. The Title he has never won.2068135John Cena is returning for WrestleMania 39?...You know what time it is. The Title he has never won. https://t.co/albTQ32YRZसाल 2022 WWE के लिए अच्छा रहा है और कई सारे बदलाव कंपनी में देखने को मिले हैं। हालांकि, इस साल सीना इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आए हैं और यह चीज़ सही मायने में फैंस के लिए निराशाजनक है। जॉन सीना ने अपने WWE डेब्यू के बाद से हर साल मैच लड़ा है। वो शायद इस साल दिखाई नहीं देंगे।ऐसे में उन्हें जरूर ही अगले साल आना चाहिए। फैंस उन्हें लंबे समय से देखना चाहते हैं। अब 2022 के अंत में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में अभी उनका मैच के लिए आना मुश्किल है। वो अगले साल शो का हिस्सा बनकर सभी फैंस को खुश कर सकते हैं। 2023 के सबसे बड़े इवेंट में उन्हें देखना रोचक रहेगा।3- टिकट सेलिंग में फायदा होगाRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraJohn Cena is expected to be wrestling at WrestleMania 39 (WrestleVotes)3638296John Cena is expected to be wrestling at WrestleMania 39 (WrestleVotes) https://t.co/Zjfhb1xcOXजॉन सीना को WWE इतिहास के मेगास्टार्स में गिना जाता है। वो अकेले दम पर ढेरों फैंस को शो देखने के लिए आकर्षित कर सकते हैं। WrestleMania 39 बड़े इवेंट में होगा और इसे ढेरों दर्शक देख पाएंगे। ऐसे में जॉन सीना के आने से फैंस का आकर्षण शो की ओर जरूर ही बढ़ेगा।इससे कुछ हद तक कंपनी को फायदा मिलेगा। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार्स का शो में आना लगभग तय है। ऐसे में अगर WWE द्वारा एक और दिग्गज को लाइनअप में जोड़ा जाता है, तो जरूर ही यह फैंस के लिए खुश होने वाली बात होगी। साथ ही WWE को यहां से टिकट सेलिंग में फायदा मिलेगा।2- हॉलीवुड में शो हैWrestle Ops@WrestleOpsJohn Cena is reportedly expected to be competing at WrestleMania 39 in Hollywood next year…Who would you consider the perfect opponent for him on said massive stage? 🤔🤔🤔12680833John Cena is reportedly expected to be competing at WrestleMania 39 in Hollywood next year…Who would you consider the perfect opponent for him on said massive stage? 🤔🤔🤔 https://t.co/AyzxNIsIbwजॉन सीना का हॉलीवुड से काफी बड़ा रिलेशन है। सीना इस समय फिल्म जगत में काम कर रहे हैं और उन्हें जबरदस्त सफलता मिल रही है। हॉलीवुड में भी वो पिछले कुछ सालों में अपना बड़ा नाम बना रहे हैं। अब उसी जगह पर WWE के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन देखने को मिलने वाला है।ऐसे में जॉन सीना का शो में आना तो बनता है। जॉन सीना का WWE और हॉलीवुड दोनों से तगड़ा रिश्ता है। इसी वजह से फैंस उन्हें WrestleMania 39 इवेंट में देखना चाहेंगे। जॉन यहां पर किसी सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं या फिर इन-रिंग एक्शन में नज़र आ सकते हैं। फैंस दोनों चीज़ों से खुश होंगे।1- पिछले दो WrestleMania में मैच नहीं लड़ा हैEnzo_Bourangon@BourangonEnzo@JohnCena - THE GOAT - Return to Royal Rumble Match 2023 Cena 425@JohnCena - THE GOAT 🐐❤️- Return to Royal Rumble Match 2023 Cena 🔥 https://t.co/0nQwdUyjZMजॉन सीना के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड था। उन्होंने अपने डेब्यू के बाद से लगातार WrestleMania में हिस्सा लिया था और उनका यह कीर्तिमान WrestleMania 36 तक चला। हालांकि, वो किसी कारण से अगले साल ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल का हिस्सा नहीं बन पाए थे। फैंस इससे निराश थे।सभी को उम्मीद थी कि WrestleMania 38 में तो जॉन जरूर कोई मैच लड़ेंगे। हालांकि, सीना ने एक बार फिर अपने सभी फैंस को निराश कर दिया। दो सालों से जॉन सीना ने WWE के सबसे अहम प्रीमियम लाइव इवेंट को अटेंड नहीं किया है। इसी कारण अब उन्हें आने का फैसला लेना चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।