WWE को प्रोफेशनल रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी माना जा सकता है। कई सारे सुपरस्टार्स की किस्मत WWE में आने के बाद बदली है। WWE और दूसरे प्रोफेशनल रेसलिंग प्रमोशन्स में काम करते हुए कई सारे सुपरस्टार्स को सफलता मिली है। हालांकि, समय के सुपरस्टार्स लड़ना छोड़ देते हैं। हर साल कुछ दिग्गज रेसलर्स दुनिया को अलविदा कहते हैं।2021 में कई सारे सुपरस्टार्स का निधन हुआ है। कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिनके निधन के बारे में फैंस को पहले ही जानकारी होगी वहीं कई ऐसे दिग्गज हैं जिनकी मृत्यु के बारे में प्रशंसकों को पता नहीं होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी 2021 में मृत्यु हुई।4- बॉबी ईटनNWA@nwaThe National Wrestling Alliance is Saddened to hear about the passing of the legendary 'Beautiful' Bobby Eaton. We send our love to his friends and family. His impact & legacy will always be remembered. #NWAFam4:54 AM · Aug 5, 202146121257The National Wrestling Alliance is Saddened to hear about the passing of the legendary 'Beautiful' Bobby Eaton. We send our love to his friends and family. His impact & legacy will always be remembered. #NWAFam https://t.co/8jaqErv2bcबॉबी ईटन को प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक माना जा सकता है। वो अपने अनोखे रेसलिंग स्टाइल के लिए फेमस रहे हैं। बॉबी ने WCW और ECW दोनों प्रमोशन्स में काम किया है जो बाद में WWE का हिस्सा बन गए। वो WWE के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट में थे लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद वो कभी WWE में दिखाई नहीं दिए।बॉबी ईटन ने कई दिग्गजों के खिलाफ काम किया है और कई सारे टाइटल्स पर कब्जा किया हुआ है। वो WCW में यूनाइटेड स्टेट्स और टेलीविजन चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने टैग टीम टाइटल्स पर भी कब्जा किया हुआ है। बॉबी ईटन उस समय कई लोगों के पसंदीदा सुपरस्टार रहा करते थे। उन्होंने सालों तक रेसलिंग की लेकिन बाद में वो रिटायर हो गए।WrestlingShouldBeFun@WSBFun🙏 R.I.P BOBBY EATON 🙏Easily one of the best workers in the 80s and early 90s. Love his matches, what a gift to pro wrestling he was.1:22 AM · Aug 5, 20211021223🙏 R.I.P BOBBY EATON 🙏Easily one of the best workers in the 80s and early 90s. Love his matches, what a gift to pro wrestling he was. https://t.co/Yw8VQ08in6इस दिग्गज सुपरस्टार का 4 अगस्त 2021 को निधन हो गया। उस समय उनकी उम्र 62 साल थी। बॉबी ईटन को फैंस और रेसलर्स द्वारा काफी मिस किया जाएगा। WWE दिग्गज स्टीव ऑस्टिन को बॉबी ईटन काफी पसंद थे और उन्होंने अपनी बुक में दिग्गज रेसलर की तारीफ भी की थी। उनके रेसलिंग जगत में योगदान को सालों तक याद रखा जाएगा। कुछ सालों बाद उन्हें WWE के Hall of Fame में चुना जा सकता है।