3- न्यू जैक
न्यू जैक को रेसलिंग जगत के सबसे विवादित सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। वो हमेशा ही अपने लड़ने के अंदाज और जोखिम उठाने की वजह से चर्चा का विषय रहते थे। न्यू जैक ने WWE के ECW ब्रांड में रहते हुए बड़ा नाम कमाया था। वो तीन बार टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे थे।
न्यू जैक का 14 मई 2021 को 58 साल की उम्र में निधन हो गया। WWE ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी थी। जैक WWE में कभी नजर नहीं आए लेकिन ECW में रहते हुए इस दिग्गज ने बड़ा नाम बनाया है। ECW की सफलता में न्यू जैक का बड़ा योगदान रहा है।
Edited by Ujjaval Palanpure