2- बैरी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन ने WWE में काम करते हुए काफी बड़ा नाम बनाया है। उनके पिता बॉब ऑर्टन को भी कई सारे फैंस अच्छे से जानते होंगे। हालांकि, काफी कम लोगों को पता होगा कि रैंडी के अंकल बैरी ऑर्टन भी रेसलर रहे हैं और वो WWE में काम कर चुके हैं। हालांकि, वो अपना बड़ा नाम नहीं बना पाए।
उन्होंने कुछ समय तक WWE में काम किया और फिर उन्हें निकाल दिया गया। उन्होंने बाद में दूसरे प्रमोशन्स में रहते हुए सफलता हासिल की। बैरी ऑर्टन की इस साल मृत्यु हो गई। वो 19 मार्च 2021 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए। इस खबर के बारे में ज्यादातर लोगों को शायद ही जानकारी होगी
Edited by Ujjaval Palanpure