3. इवार
पूर्व टैग टीम चैंपियन इवार चोट के चलते रिंग से बाहर हैं जिसके कारण काफी हद तक संभव है कि उन्हें इस बार WWE ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया है।
गर्दन में चोट के चलते इवार WWE रिंग में नज़र नहीं आ रहे हैं। फिलहाल उनकी रिंग वापसी की कोई अपडेट सामने नहीं आई है। WWE में वाइकिंग रेडर्स टैग टीम का हिस्सा हैं।