Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) से पहले एलिमिनेशन चैंबर 2023 (Elimination Chamber 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट हुआ था। इस इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन के खिलाफ अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन किया था। इस मैच को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।WrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच चैंपियनशिप मैच होगा। इसके पहले रोमन कई अलग-अलग चीज़ें करते हुए नज़र आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जो रोमन रेंस WrestleMania 39 से पहले करते हुए नज़र आ सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार Cody Rhodes के साथ Roman Reigns शुरू कर सकते हैं स्टोरीलाइनDeonteDDJ ジ🤘🏽🦥@deonteddjkevin owens, sami zayn and cody rhodes on the raw after mania when they’ve finally conquered the bloodline93065kevin owens, sami zayn and cody rhodes on the raw after mania when they’ve finally conquered the bloodline https://t.co/h3rkuOIlZQकोडी रोड्स ने इस साल Royal Rumble इवेंट के दौरान यादगार वापसी की थी। उन्होंने Royal Rumble मैच में जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने WrestleMania 39 के मेन इवेंट में अपनी जगह बना ली है। यहां पर उनका सामना रोमन रेंस से होगा।इस मैच को लेकर अभी तक रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच कोई भी स्टोरीलाइन शुरू नहीं हुई है। सिर्फ पॉल हेमन और कोडी के बीच एक सैगमेंट हुआ था। ऐसे में अब WWE इन दोनों ही स्टार्स को लेकर बुकिंग शुरू कर सकता है। रोमन और कोडी की दुश्मनी जल्द ही पूरी तरह से शुरू हो सकती है।3- जे उसो को हमेशा के लिए The Bloodline से बाहर निकाल सकते हैंWeb3Bot@EricaLarkin17Sami Zayn & Jimmy Uso’s handshake caused Jey Uso to crack, again #Smackdown453Sami Zayn & Jimmy Uso’s handshake caused Jey Uso to crack, again 😭😭😭 #Smackdown https://t.co/TccK3iiTBkसैमी ज़ेन के साथ स्टोरीलाइन के दौरान जे उसो, द ब्लडलाइन के खिलाफ हो गए थे। वो इस स्टोरीलाइन में रोमन रेंस के साथ नहीं थे। इस मैच से पहले जे उसो ने अपने भाई जिमी को भी कहा था कि वो नहीं जानते हैं कि अब वो ग्रुप के साथ हैं या नहीं।ऐसे में अब जब सैमी ज़ेन के साथ स्टोरीलाइन खत्म हो गई है, तो रोमन रेंस अपना सारा ध्यान जे की तरफ भी लगा सकते हैं। वो आने वाले समय में जे उसो से उनके एक्शन को लेकर जवाब मांग सकते हैं। इसके अलावा वो जे उसो के खिलाफ कोई कदम भी उठा सकते हैं। वो जे उसो से उनकी टैग टीम चैंपियनशिप छीन सकते हैं और उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल सकते हैं।2- सैमी ज़ेन के खिलाफ फिर से टाइटल डिफेंड कर सकते हैंSami Zayn@SamiZaynSome wounds might never heal.306061943Some wounds might never heal. https://t.co/7gSf1wv807WWE Elimination Chamber 2023 के दौरान आखिरकार केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन की मदद के लिए के आगे आए थे। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों स्टार्स एक बार फिर से साथ आ गए हैं। ऐसे में अब दोनों ही पूर्व NXT स्टार्स द ब्लडलाइन को एक बार फिर से टारगेट कर सकते हैं।इसके बाद रोमन रेंस एक बार फिर से सैमी ज़ेन का सामना कर सकते हैं। इस मैच में रोमन रेंस उन्हें हराकर इस स्टोरीलाइन को खत्म कर सकते हैं और कोडी के खिलाफ अपनी स्टोरीलाइन को पूरी तरह से शुरू कर सकते हैं। इस बार रोमन बिना चीटिंग के सैमी की धराशाई कर सकते हैं।1- ट्रिपल थ्रेट मैच सेट कर सकते हैंPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Roman Reigns effectively silenced that crowd last night and honestly that’s a bigger achievement than getting booed out of the arena. My man stole their hopes and dreams 10518984Roman Reigns effectively silenced that crowd last night and honestly that’s a bigger achievement than getting booed out of the arena. My man stole their hopes and dreams 😭😭 https://t.co/fBMWYSgpvaElimination Chamber 2023 में रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन को क्लीन तरीके से नहीं हराया था। ऐसे में साफ है कि फ्यूचर में ज़ेन को एक और टाइटल शॉट मिल सकता है। सैमी ज़ेन को फैंस का भी अभी काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। इस स्टोरीलाइन से WWE रेटिंग्स को भी फायदा हो रहा है।WWE इस स्टोरीलाइन को WrestleMania के मेन इवेंट तक लेकर जा सकता है, जहां पर ट्रिपल थ्रेट टाइटल मैच हो सकता है। इससे पहले भी WWE ने कई बार मेन इवेंट को ट्रिपल थ्रेट मैच के रूप में बुक किया है। इस मैच से WWE के पास बुकिंग को लेकर कई सारे विकल्प खुल जाएंगे। इसके अलावा कोडी रोड्स, रोमन रेंस को पिन किए बिना भी चैंपियन बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।