Raw: WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी धमाकेदार रहने वाला है। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 के बाद से WWE नई शुरुआत कर रहा है। Raw के अगले शो को सीजन प्रीमियर के रूप में एडवर्टाइज किया जा रहा है। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) भी नज़र आने वाले हैं और वो अपने फैक्शन के साथ आएंगे।WWE यहां से रेड ब्रांड की नई शुरुआत करेगा और इसी कारण कंपनी को साधारण शो से हटकर कुछ बेहतर करने की कोशिश करनी होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 धमाकेदार चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो WWE Raw के सीजन प्रीमियर वाले खास एपिसोड में कर सकता है।4- WWE NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यूA Kenny For Your Thoughts@IWCkilledKenny“NXT CALLUPS ARE ALWAYS MISUSED BY WWE”104070“NXT CALLUPS ARE ALWAYS MISUSED BY WWE” https://t.co/RNZ98GnDTXNXT असल में WWE का डेवलपमेंटल ब्रांड है और इस शो से कंपनी को कई टॉप सुपरस्टार्स मिले हैं। समय-समय पर NXT के रेसलर्स को मेन रोस्टर पर लाया जाता है। अमूमन WrestleMania के बाद या Draft के साथ इन सुपरस्टार्स का डेब्यू देखने को मिलता है। इस बार WWE शायद Draft का आयोजन नहीं करेगा।इसी कारण NXT सुपरस्टार्स को सीधा मेन रोस्टर पर लाने का यह अच्छा मौका है। Raw अपनी नई शुरुआत कर रहा है और अगर कुछ स्टार्स इसमें जुड़ जाएंगे तो यह कंपनी के लिए फायदेमंद चीज़ रहेगी। इससे रोस्टर ज्यादा मजबूत हो जाएगा। ट्रिपल एच ने Raw रोस्टर को पहले से मजबूत जरूर किया है।3- कुछ टाइटल्स का नया डिजाइन लेकर आएंWrestlingDelivery.com@wrestlingdelive#WWE has Big Plans for New Championship Designs wrestlingdelivery.com/wwe-has-big-pl…17#WWE has Big Plans for New Championship Designs wrestlingdelivery.com/wwe-has-big-pl… https://t.co/3EW4emc3cXकुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि WWE अपने टाइटल्स के डिजाइन में बदलाव करने की प्लानिंग बना रहा है। Raw के अगले एपिसोड से नई शुरुआत होगी और यह नए डिजाइन्स को लाने का बहुत अच्छा मौका है। इससे सही मायने में यह WWE के लिए नई शुरुआत की तरह महसूस होगा।WWE यहां से अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप या विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लुक में बदलाव कर सकता है। साथ ही अगर रोमन रेंस के दोनों टाइटल्स में थोड़ा चेंज होता है तो यह बड़ा सरप्राइज रहेगा। WWE ऐसा करके Raw के सीजन प्रीमियर को खास बना सकता है।2- WWE Draft का ऐलानWWE@WWENEXT WEEK, live from the @barclayscenter, the season premiere of #WWERaw will be one we guarantee you don't want to miss.89721235NEXT WEEK, live from the @barclayscenter, the season premiere of #WWERaw will be one we guarantee you don't want to miss. https://t.co/GFiqtGxoNsकुछ महीनों पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी। इसमें बताया गया था कि WWE इस बार शायद Draft या Superstar Shakeup का आयोजन नहीं करेगा। हालांकि, ट्रिपल एच नए हेड बन गए हैं और वो अपने हिसाब से Raw और SmackDown के रोस्टर्स को तैयार करना चाहेंगे।इसी वजह से Raw के एपिसोड में कंपनी Draft 2022 का ऐलान कर सकती है। WWE अभी से इसके लिए हाइप बना सकता है और कुछ हफ्तों बाद Draft की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। फैंस को हमेशा ही रोस्टर में बदलाव पसंद आते हैं और इस साल का Draft शानदार साबित हो सकता है।1- दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी कराना𝙒𝙧𝙚𝙨𝙩𝙡𝙚𝙡𝙖𝙢𝙞𝙖@wrestlelamiaGoldberg is teasing a comeback wrestlelamia.co.uk/goldberg-teasi…91440Goldberg is teasing a comeback 😬wrestlelamia.co.uk/goldberg-teasi… https://t.co/Jl5eRsMEldExtreme Rules के बाद WWE सऊदी अरब में होने वाले इवेंट के लिए हाइप बनाना शुरू करेगा। इस शो में रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। Crown Jewel 2022 में कई अन्य दिग्गज रेसलर्स हिस्सा ले सकते हैं।Raw के सीजन प्रीमियर के दौरान गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर या अन्य दिग्गजों की वापसी देखने को मिल सकती है। यहां से Crown Jewel के लिए उनकी स्टोरीलाइंस को शुरू किया जा सकता है। इससे Raw का एपिसोड अच्छा बनेगा वहीं Crown Jewel के लिए हाइप भी बनाई जा सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।