3- ब्रांड स्प्लिट का अंत करना
WWE में इस समय Raw और SmackDown ब्रांड के अलग-अलग रोस्टर्स हैं। हालांकि, WWE के पास बड़े सुपरस्टार्स की कमी है और इसी वजह से सुपरस्टार्स अमूमन दूसरे ब्रांड्स में नजर आते हैं। इस समय SmackDown में सैथ रॉलिंस, बिग ई और केविन ओवेंस नजर आ रहे हैं जबकि वो Raw का हिस्सा हैं।
इससे पता चलता है कि WWE को ब्रांड स्प्लिट खत्म करने की जरूरत है। इससे WWE दोनों ब्रांड्स में बड़े सुपरस्टार्स को उपयोग कर पाएगा। शायद इस चीज़ से WWE को व्यूअरशिप के मामले में सुधार देखने को मिलेगा। इसके अलावा फैंस की रुचि एक बार फिर स्टोरीलाइंस को लेकर बढ़ सकती है।
Edited by Ujjaval Palanpure