WWE: WWE का साल 2022 का आखिरी इवेंट यानी सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) समाप्त हो चुका है। बता दें, साल 2022 में दिसंबर महीने में WWE की तरफ से कोई प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को नहीं मिलेगा। देखा जाए तो यह फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।हालांकि, WWE इस चीज़ की भरपाई वीकली शोज के दौरान कुछ बड़े मैच बुक करके कर सकती है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी का आने वाले समय में कुछ बड़े मैच कराने का प्लान भी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में जल्द ही देखने को मिल सकते हैं।4- WWE में जल्द ही द ओसी & मिया यिम vs जजमेंट डे का मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postकुछ समय पहले मिया यिम ने WWE में वापसी करते हुए द ओसी (एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन & ल्यूक गैलोज) को जॉइन किया था। इस फैक्शन का इस वक्त जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो & रिया रिप्ली) के साथ फिउड जारी है। मिया यिम के द ओसी जॉइन करने के बाद ऐसा लगा था कि इस फैक्शन का Survivor Series WarGames में जजमेंट डे के खिलाफ मैच देखने को मिल सकता है।हालांकि, इस इवेंट में यह मैच नहीं कराया गया लेकिन ऐसा लग रहा है कि फैंस को जल्द ही इन दोनों फैक्शंस के बीच टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। संभव है कि इस बड़े मैच के जरिए द ओसी और जजमेंट डे के बीच फिउड का अंत कराया जा सकता है। यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों में से कौन सी टीम मैच जीतकर इस स्टोरीलाइन का अंत कर पाती है।3- बैकी लिंच vs बेलीthewrestlingclassic@twcworldwideWe have never had a proper Bayley vs Becky Lynch feud on the main roster. This is the time. #Survivorseries #WarGames223We have never had a proper Bayley vs Becky Lynch feud on the main roster. This is the time. #Survivorseries #WarGames https://t.co/BumIAIAnltWWE में बैकी लिंच की वापसी हो चुकी है और वो Survivor Series WarGames में विमेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा थीं। बैकी लिंच ने इस मैच में टीम बेली को हराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस चीज़ के जरिए बैकी ने कुछ महीने पहले बेली, इयो स्काई & डकोटा काई द्वारा उनपर किए गए हमले का बदला ले लिया।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि अभी बैकी लिंच और बेली के बीच दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है। अब बेली अपनी टीम की हार का बदला लेने के लिए Raw में बैकी लिंच को टारगेट कर सकती हैं। इस वजह से WWE में जल्द ही बैकी लिंच vs बेली मैच देखने को मिल सकता है।2- केविन ओवेंस vs सैमी ज़ेन View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस पिछले कुछ समय से सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन से अलग करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, केविन ओवेंस को इस चीज़ में सफलता नहीं मिली। यही नहीं, सैमी ज़ेन मेंस WarGames मैच के दौरान केविन ओवेंस पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे।संभव है कि इस चीज़ का इस्तेमाल करके WWE में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद इन दो असल जिंदगी के दोस्तों के बीच मैच देखने को मिल सकता है। बता दें, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच इन-रिंग केमिस्ट्री काफी अच्छी है, इसलिए यह मैच बुक होता है तो फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस vs शेमस View this post on Instagram Instagram PostWWE में काफी समय से द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और द ब्लडलाइन के बीच फिउड जारी है। इस स्टोरीलाइन के दौरान इन दोनों फैक्शंस के मेंबर्स के बीच मेंस वॉरगेम्स मैच के अलावा सिंगल्स और टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिल चुके हैं। हालांकि, अभी इन दोनों टीम के लीडर्स रोमन रेंस और शेमस के बीच सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिल पाया है।देखा जाए तो WWE यह बड़ा मैच बुक किए बिना शायद ही द ब्लडलाइन और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच स्टोरीलाइन को खत्म करना चाहेगी। यही कारण है कि आने वाले समय में रोमन रेंस WWE में शेमस के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दे सकते हैं। फैंस काफी समय से यह बड़ा मैच होने का इंतजार कर रहे हैं और इस मैच के काफी शानदार होने की उम्मीद है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।