4 बड़े रिकॉर्ड्स जो शायद Roman Reigns अपने WWE करियर के दौरान तोड़ नहीं पाएंगे 

WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना और रोमन रेंस

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। बता दें, रोमन रेंस रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 के बाद से ही WWE के दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप को होल्ड कर रहे हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि उन्हें मौजूदा समय में WWE की तरफ से कितनी बेहतरीन बुकिंग दी जा रही है।

बता दें, रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में ट्राइबल चीफ के रूप में वापसी की थी। इसके बाद से ही वो कई रिकॉर्ड्स को तोड़ चुके हैं। हालांकि, अभी भी कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो कि वो शायद अपने करियर के दौरान तोड़ नहीं पाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े WWE रिकॉर्ड्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस अपने करियर के दौरान शायद तोड़ नहीं पाएंगे।

4- रोमन रेंस WWE इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे

#HappyBirthdayJohncena5times US Champion, 4time world tag team champion,WWE record 16n time world champion. 2time Royal Rumble match winner. MITB match-winner.Most matches wins in wwe history.2nd Most ppv wins.5times main event at wrestlemania.#JohnCena #wwe@JohnCena https://t.co/jJW2ONqhi2

रोमन रेंस को WWE में लगातार मैच जीतने के लिए बुक किया जा रहा है। हालांकि, इसके बावजूद भी वो WWE इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ने के आस-पास भी नहीं हैं। बता दें, WWE इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड जॉन सीना के नाम है और रोमन रेंस सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों की लिस्ट में टॉप 15 में भी नहीं हैं।

इसके सबसे बड़ा कारण यह है कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में मैच लड़ना काफी कम कर दिया है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस अपने पूरे WWE करियर के दौरान इस बड़े रिकॉर्ड के आस-पास भी पहुंच नहीं पाएंगे। भले ही, ट्राइबल चीफ यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाएंगे लेकिन वो पहले ही इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।

3- रोमन रेंस WWE में सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाएंगे

Happy #316Day!@WWE icon 'Stone Cold' Steve Austin holds the record for the most Royal Rumble matches won - 3. https://t.co/qEjLAoCVdY

सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीतने का रिकॉर्ड स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के नाम है। उन्होंने अपने करियर के दौरान 3 मौकों 1997,1998 और 2001 में यह मैच जीता था। वहीं, रोमन रेंस अपने करियर के दौरान केवल 1 मौके (साल 2015) पर Royal Rumble मैच जीत पाए हैं। बता दें, ट्राइबल चीफ ने पिछले कुछ सालों से Royal Rumble मैच में हिस्सा लेना बंद कर दिया है।

अगर रोमन रेंस को स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ना है तो उन्हें 3 और बार Royal Rumble मैच जीतना होगा। देखा जाए तो यह लगभग असंभव है और फैंस भी बार-बार रोमन को यह मैच जीतते हुए देखना पसंद नहीं करेंगे। वैसे भी, रोमन रेंस बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं और उन्हें सफलता हासिल करने के लिए यह मैच जीतने की जरूरत नहीं है।

2- रोमन रेंस 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड शायद ही तोड़ पाएंगे

🤔 Agree or disagree? John Cena has won 16 world championships in WWE already, tying Ric Flair's record for most world championship wins. With a fierce battle ahead with Roman Reigns, we think it’s the time for Cena to become a record breaking champio… instagr.am/p/CRoIPcwsw_J/ https://t.co/syEQzr5zYM

WWE में जॉन सीना और रिक फ्लेयर के नाम सबसे ज्यादा 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड है। अभी भी संभव है कि जॉन सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन और शार्लेट फ्लेयर जैसे सुपरस्टार्स भी 14-14 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के साथ 16 बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं।

वहीं, अपने रोमन रेंस अपने WWE करियर के दौरान 6 मौकों पर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत पाए हैं। अगर रोमन को जॉन सीना और रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ना है तो अपने WWE करियर के दौरान 11 और बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतनी होगी। रोमन रेंस जिस तरह धीरे-धीरे पार्ट टाइम सुपरस्टार बनते जा रहे हैं, उनके लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना लगभग असंभव हो गया है।

1- WWE में ब्रूनो समार्टिनो के सबसे ज्यादा दिनों तक वर्ल्ड चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ना

Roman Reigns needs to hold the Universal Title for another 2004 days to break the record for the longest WWE World Championship reign held today by Bruno Sammartino which is 2803 days.This will happen precisely on Friday, May 5, 2028.He will almost be 43 years old at that time. https://t.co/xBqpWWqsup

WWE में ब्रूनो समार्टिनो के नाम सबसे ज्यादा दिनों तक वर्ल्ड चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड है और वो 2803 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहे थे। देखा जाए तो रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 870 दिन हो चुके हैं और वो जल्द ही गुंथर के NXT UK चैंपियन के रूप में 870 दिन लंबे टाइटल रन को पीछे छोड़ देंगे।

हालांकि, रोमन रेंस WWE में ब्रूनो समार्टिनो के रिकॉर्ड को शायद ही तोड़ पाएंगे। अगर रोमन रेंस को यह रिकॉर्ड तोड़ना है तो उन्हें 5 सालों से ज्यादा समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने होगा। देखा जाए तो WWE इतने लंबे समय तक ट्राइबल चीफ को शायद ही यूनिवर्सल चैंपियन बनाए रखना चाहेगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
1 comment