2- ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। उनके बीच पहले भी कई बार मैच हो चुके हैं। ब्रॉक और गोल्डबर्ग के मैच से WWE को पैसों के मामले में जबरदस्त तरीके से फायदा होता है। ब्रॉक लैसनर को गोल्डबर्ग के WWE करियर में सबसे बड़ा विरोधी और दुश्मन माना जा सकता है।
इसी कारण उनके बीच एक बार फिर मैच होना चाहिए। यह गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच रह सकता है। उनका इतिहास काफी शानदार रहा है और इसी कारण लैसनर को पूर्व WCW सुपरस्टार के करियर को खत्म करने का मौका मिलना चाहिए। दोनों मिलकर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation