SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी शानदार रहने वाला है। WWE के लिए 2022 का यह आखिरी शो रहेगा और इसी वजह से वो एपिसोड को देखने लायक बनाना चाहेंगे। SmackDown के लिए WWE ने पहले ही कुछ धमाकेदार मैचों का ऐलान कर दिया है।ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में कई दिग्गज सुपरस्टार्स एक्शन में नज़र आने वाले हैं। इसमें से कुछ लंबे समय से रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो 2022 के आखिरी SmackDown के एपिसोड में मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे।4- WWE दिग्गज जॉन सीनाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCJohn Cena and Kevin Owens vs Roman Reigns and Sami Zayn December 30th 1695190John Cena and Kevin Owens vs Roman Reigns and Sami Zayn December 30th 🔥 https://t.co/ul2HnbTfNaजॉन सीना का रिंग में रिटर्न देखने को मिलने वाला है। कुछ हफ्तों पहले ही WWE ने इस बड़ी चीज़ का ऐलान किया था। जब सीना की वापसी का ऐलान हुआ था, तब सभी को लग रहा था कि शायद वो सिर्फ एक अपीयरेंस देंगे और प्रोमो कट करते हुए फैंस को खुश कर देंगे।बाद में जॉन सीना ने खुद ब्लडलाइन के सैगमेंट में इंटरफेयर करते हुए बताया कि वो केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का सामना करेंगे। जॉन सीना लगभग डेढ़ साल बाद रिंग में नज़र आने वाले हैं। उनका आखिरी मैच SummerSlam 2021 में ट्राइबल चीफ के खिलाफ आया था।3- रोंडा राउजीWWE@WWE.@RondaRousey forces @MsCharlotteWWE to scream "I QUIT!" at #WMBacklash!4502888.@RondaRousey forces @MsCharlotteWWE to scream "I QUIT!" at #WMBacklash! https://t.co/tLwkU79knOरोंडा राउजी SmackDown के एपिसोड में अपनी विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली हैं। ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में राकेल रॉड्रिगेज़ ने गोंटलेट मैच जीता था और इसी कारण अब उन्हें रोंडा के खिलाफ बड़ा मैच मिलने वाला है। यह मुकाबला साल के आखिरी WWE शो में होने जा रहा है।रोंडा राउजी ने आखिरी मैच लगभग दो हफ्तों पहले SmackDown के एपिसोड में लड़ा था और असल में यह टैग टीम मैच था। उनका आखिरी टाइटल मैच Survivor Series WarGames में देखने को मिला था। रोंडा को अब एक्शन में देखना सही मायने में खास रहेगा।2- शेमसRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraSolo Sikoa vs Sheamus would be good af.115962Solo Sikoa vs Sheamus would be good af. https://t.co/XYaR1ToMZxशेमस SmackDown के एपिसोड में एक्शन में नज़र आने वाले हैं। वो भी दो हफ्तों बाद वापसी करने वाले हैं और उनका सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच होगा। सोलो के कारण ही बुच और शेमस नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस नहीं बन पाए थे। शेमस और सोलो अपनी ताकत का उपयोग करने के लिए जाने जाते हैं।ऐसे में शेमस और सोलो सिकोआ को रिंग में आमने-सामने देखना खास रहेगा। उम्मीद है कि इस मैच में ब्लडलाइन के सदस्यों की इंटरफेरेंस देखने को नहीं मिलेगी। सोलो और शेमस को अगर रिंग में बिना किसी दूसरे सुपरस्टार की दखलअंदाजी के छोड़ दिया गया, तो वो एक यादगार मैच दे सकते हैं।1- रोमन रेंसKundan !! Roman Reigns, Becky Lynch & John Cena 🐐@KundanSarmah97Day 199🗓️ of 365 days of Roman 🤴#Reply with your favorite pic or gif of the #TribalChief 448Day 199🗓️ of 365 days of Roman ✨🤴#Reply with your favorite pic or gif of the #TribalChief 😌🐐 https://t.co/HDRJAv3yN2रोमन रेंस WWE में अब पार्ट-टाइमर के रूप में नज़र आते हैं। ट्राइबल चीफ SmackDown के आखिरी दोनों एपिसोड्स का हिस्सा बने हैं। अब वो लगातार तीसरे हफ्ते शो में दिखाई देंगे और इस बार वो रिंग में नज़र आएंगे। उन्होंने अपना आखिरी मैच Survivor Series WarGames में लड़ा था।रोमन रेंस अपने फैक्शन द ब्लडलाइन के Honorary Uce सैमी ज़ेन के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और जॉन सीना के खिलाफ नज़र आने वाले हैं। रेंस असल में एक बार फिर सैमी ज़ेन की परीक्षा लेना चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को आमने-सामने लाने का प्लान बनाया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।