WWE: WWE में हर एक सुपरस्टार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नाम कमाना चाहता है। साथ ही सुपरस्टार्स का मकसद हमेशा ही चैंपियनशिप को जीतने का रहता है। WWE में कई दिग्गजों ने ढेरों टाइटल्स पर कब्जा करते हुए अपना बड़ा नाम बनाया है। हर एक डिवीजन की अलग चैंपियनशिप है। कई बार टैग टीम सुपरस्टार्स कोई सिंगल्स टाइटल पर कब्जा करने में सफल रहते हैं। इसी बीच बहुत से रेसलर्स किसी स्टार के साथ टीम बनाते हैं और टैग टीम चैंपियनशिप जीतते हैं। अभी तक कई ऐसे टॉप रेसलर्स हैं, जिन्होंने टैग टीम टाइटल्स नहीं जीते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 टॉप सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अभी तक टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती है। 4- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन Sami Zayn@SamiZaynI’ve been working on something pretty exciting for #SamiForSyria that I hope you guys will like. Update coming very soon!2058124I’ve been working on something pretty exciting for #SamiForSyria that I hope you guys will like. Update coming very soon! https://t.co/ZWb4Nt2JCOसैमी ज़ेन इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। फैंस उन्हें देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। ज़ेन ने अपने WWE करियर में ज्यादातर समय सिंगल्स स्टार के रूप में काम किया है। वो रिंग में उतने ताकतवर नहीं दिखाई देते हैं लेकिन प्रोमो स्किल्स के मामले में उन्हें कम समझना गलती होगी। सैमी ज़ेन ने अभी तक मेन रोस्टर पर सिर्फ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है। ज़ेन ने इसके अलावा यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच भी लड़ा है। आपको बता दें कि सैमी को WWE में डेब्यू किए हुए काफी साल हो गए हैं लेकिन अभी तक उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं किया है। 3- बॉबी लैश्ले Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Brock Lesnar has the career you wish you would've had!"@WWERollins claims Bobby Lashley is jealous of Brock Lesnar.#WWERaw #WWE17224"Brock Lesnar has the career you wish you would've had!"@WWERollins claims Bobby Lashley is jealous of Brock Lesnar.#WWERaw #WWE https://t.co/AeFqiDkjD1बॉबी लैश्ले को WWE के सबसे ताकतवर और डॉमिनेंट सुपरस्टार्स में गिना जाता है। लैश्ले हमेशा ही मैचों में अपनी जबरदस्त ताकत का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं। लैश्ले ने WWE में लगभग हर एक तरह के टाइटल पर कब्जा कर लिया है लेकिन कभी उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिला है। बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा वो इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बन चुके हैं। उन्होंने कई महीनों पहले MVP के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियन बनने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्हें ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने से सिर्फ टैग टीम टाइटल्स रोक रहे हैं। 2- फिन बैलर Sgtviper-X ⌬@Sgtviper_GamingRemember Finn Balor's encounter with Keith Lee?4586418Remember Finn Balor's encounter with Keith Lee? https://t.co/KDROcLUOQjफिन बैलर ने 2016 में डेब्यू किया था और इसके बाद से उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। उनके करियर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकि, अभी वो जजमेंट डे के साथ मिलकर सही काम कर रहे हैं। फिन बैलर ने WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल पर कब्जा किया हुआ है। फिन बैलर सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे। हालांकि, बैलर ने अभी तक टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती है। बैलर ने अपने करियर में पहले ज्यादातर समय सिंगल्स स्टार के रूप में काम किया था। हालांकि, अब जजमेंट डे फैक्शन में रहते हुए वो डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर जरूर ही टैग टीम चैंपियनशिप जीत सकते हैं। 1- केविन ओवेंस Wrestling News Updates@WrestlingNewsesKevin Owens during commercial break during Raw Las night7312Kevin Owens during commercial break during Raw Las night https://t.co/e1MjpftVrOकेविन ओवेंस का नाम इस लिस्ट में आना जरूर ही चौंकाने वाली चीज़ होगी। ओवेंस को मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाता है। वो हर तरह के गिमिक को अच्छे से निभाना जानते हैं। साथ ही इन-रिंग रेसलिंग और माइक स्किल्स के मामले में ओवेंस बहुत ही शानदार हैं। केविन ओवेंस ने अभी तक टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती है। हालांकि, कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि वो सैमी ज़ेन के साथ मिलकर द उसोज़ को आगे जाकर चैलेंज करने वाले हैं। ऐसे में वो समोअन सुपरस्टार्स के ऐतिहासिक टाइटल रन को रोकने वाले रेसलर्स बन सकते हैं। ओवेंस और ज़ेन आने वाले समय में जरूर ही टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।