ब्रे वायट (Bray Wyatt) के WWE से रिलीज की खबर आग की तरह पूरे इंटरनेट पर फैल चुकी है और अधिकतर फैंस WWE के फैसले से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, कुछ फैंस को इस बात की खुशी भी है कि दूसरे रेसलिंग प्रमोशन में ब्रे वायट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो पाएगा। ब्रे वायट, द फीन्ड के रूप में डेब्यू के बाद ही फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए थे और WWE में भी वह टॉप सुपरस्टार बन गए थे।WWE has come to terms on the release of Bray Wyatt. We wish him the best in all his future endeavors. https://t.co/XIsUbaMUZ7 pic.twitter.com/koRuC3w1yr— WWE (@WWE) July 31, 2021इसके बाद वह फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, डेनियल ब्रायन, गोल्डबर्ग जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। फैंस को उम्मीद थी कि द फीन्ड आने वाले समय में और भी बड़े WWE सुपरस्टार्स का सामना करते हुए नजर आएंगे, हालांकि, ब्रे वायट के निकाले जाने की वजह से अब ये मैच कभी नहीं देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ द फीन्ड का वन-ऑन-वन मैच नहीं हो पाया।4- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ द फीन्ड का वन-ऑन-वन मैच नहीं हो पायारोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में वापसी करते हुए द फीन्ड पर हमला कर दिया थारोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में वापसी करते हुए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया था। इसके बाद Payback 2020 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। हालांकि, इस मैच को जीतने के लिए रोमन ने स्ट्रोमैन को पिन किया था और आपको बता दें, इस मैच में द फीन्ड ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में एंट्री की थी।“The Fiend” Bray Wyatt beats Braun Strowman at #SummerSlam2020 and wins the Universal Championship pic.twitter.com/POqCQR3i8a— JDF Sports (@JDFSports) August 24, 2020यही कारण है कि द फीन्ड, रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिमैच पाना डिजर्व करते थे। हालांकि, फीन्ड को रोमन रेंस के खिलाफ रिमैच नहीं मिला और इसके बजाए रोमन अपने कजिन जे उसो के खिलाफ फ्यूड में आ गए थे। वहीं, द फीन्ड को जल्द SmackDown से हटाकर Raw का हिस्सा बना दिया गया था। देखा जाए तो WWE में द फीन्ड और रोमन रेंस के बीच वन-ऑन-वन मैच होते-होते रह गया।