WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 नाईट 1 का समापन हो गया है। WWE ने कुछ जबरदस्त मैच बुक किये थे। WrestleMania की शुरुआत देरी से जरूर हुई थी लेकिन शायद ही कोई फैन इवेंट से निराश हुआ होगा। शो की शुरुआत एक जबरदस्त WWE टाइटल मैच से हुई थी। इसके साथ मेन इवेंट में एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों बॉबी लैश्ले ने WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन कीइस इवेंट में जरूर ही जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। इसके बावजूद कुछ मौकों पर WWE ने बोच और गलतियां की। इससे कुछ हद तक शो का मजा किरकिरा हो गया। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE के WrestleMania पीपीवी के नाईट 1 में हुए कुछ बड़े बोच के बारे में बात करने वाले हैं।4- WrestleMania की शुरुआत में केविन ओवेंस के प्रोमो सैगमेंट के दौरान हुआ था बड़ा ग्लीचKevin Owens getting heckled by the robot from Rocky III#WrestleMania37 #WrestleMania #wrestleRAINia pic.twitter.com/P6wsShjVdB— Silly Hollyoaks Tweets (@HollyoaksSilly) April 11, 2021बारिश के कारण WrestleMania की शुरुआत देर से हुई। WWE ने इस दौरान फैंस को शो में बनाए रखने के लिए बैकस्टेज इंटरव्यू लेना शुरू कर दिए। इस दौरान कई सारे सुपरस्टार्स के इंटरव्यू देखने को मिले। साथ ही उन्होंने अपने मैचों को हाइप किया। खैर, इस दौरान एक टेक्निकल दिक्कत देखने को मिली। केविन ओवेंस का इंटरव्यू लिया गया था। उन्होंने इस दौरान सैमी जेन के बारे में बात की थी।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania नाईट 1, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज ने जीती चैंपियनशिप, मेन इवेंट में हुई सबसे बड़ी गलतीसाथ ही अपने मैच को हाइप करने का प्रयास किया। उनका प्रोमो सैगमेंट काफी अच्छा चल रहा था और वो काफी सीरियस दिखाई दे रहे थे। उन्होंने लगभग हर एक फैन का ध्यान अपने प्रोमो सैगमेंट के दौरान खींच लिया होगा। जब वो माइक में बोल रहे थे तो कुछ सेकंड्स के लिए बड़ा ग्लीच देखने को मिला। इसके चलते अजीब साउंड आया और इससे ओवेंस का प्रोमो पूरी तरह खराब हो गया। खैर, WWE ने इसे जल्द ही सही कर दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।