#2 एजे स्टाइल्स बनाम शॉन माइकल्स
Ad
एक समय पर ये अफवाह आई थी कि स्टाइल्स और माइकल्स रॉयल रंबल पर एक मैच लड़ने वाले हैं। इस खबर ने जंगल में आग की तरह काम किया और फैंस इसे देखने को उत्साहित हो गए। हालांकि ऐसा हुआ नहीं पर अगर ऐसा होता तो उस मैच पर ब्लॉकबस्टर पहले से इंगित है और इन्हें किसी के द्वारा अपने मैच को 5 स्टार क्लासिक कहे जाने की ज़रूरत नहीं है। ये सिर्फ अपने प्रदर्शन से उस जगह की छत को हिला देते और फैंस, उनके उत्साह का भला क्या कहना। अगर माइकल्स वापस आते हैं एक मैच के लिए तो वो यही मैच होगा।
Edited by Staff Editor