#1 सीएम पंक बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
Ad
ये दोनों अथॉरिटी से लड़ते हुए ही रैसलिंग करते रहे, और भले ही अब इनके बीच मैच होना मुमकिन नहीं है, पर अगर इनके बीच मैच होता तो एक क्लासिक होता। इनकी शोहरत इतनी है कि एक पूरा स्टेडियम सिर्फ इस बात की वजह से भर जाता कि ये दोनों लड़ने वाले हैं। इन दोनों ने अपने तरीके से रैसलिंग बिज़नेस को बदलकर रख दिया और अगर इनके बीच कभी मैच होता तो उसके प्रोमोज ही इतने खतरनाक होते, जिसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor