WWE में Bray Wyatt के 4 सबसे शानदार मोमेंट्स जो फैंस को हमेशा याद रहने वाले हैं

..
Extreme Rules 2022 में  ब्रे वायट ने WWE में वापसी की है
Extreme Rules 2022 में ब्रे वायट ने WWE में वापसी की है

Bray Wyatt: WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने साल 2012 में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वायट अपने क्रिप्टिक प्रोमो, अजीब सैगमेंट्स और शानदार इन-रिंग परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। ट्रिपल एच भी कह चुके हैं कि वायट बहुत क्रिएटिव हैं। वायट को पिछले साल बजट में कटौती के कारण कंपनी से रिलीज कर दिया गया था।

Ad

Extreme Rules 2022 में पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट ने लगभग 15 महीने बाद वापसी की है। वायट ने अपने WWE करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार अपने कैरेक्टर में बदलाव भी किया है। इस आर्टिकल में हम ब्रे वायट के WWE करियर के 4 बेहतरीन मोमेंट्स की बात करेंगे।

4- डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड्स का टैग टीम चैंपियन बनना

Ad

मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच की दुश्मनी कई मायनों में खास थी। वायट का सामना उन्हीं के जैसे एक डार्क कैरेक्टर 'ब्रोकन' मैट हार्डी के साथ हुआ था। इस दुश्मनी के दौरान हार्डी ने वायट को "Lake of Reincarnation" में फेंक दिया था, जिसके बाद ब्रे कुछ दिनों तक WWE से गायब हो गए थे।

WrestleMania 34 में वायट ने वापसी की और मैट हार्डी के साथ टीमअप करके सभी को चौंका दिया था। डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड्स टीम के रूप में हार्डी और वायट ने The Greatest Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में शेमस और सिजेरो को हराकर वैकेंट Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।

3- Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप जीतना

Elimination Chamber में ब्रे वायट
Elimination Chamber में ब्रे वायट

साल 2017 में हुए Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE चैंपियन जॉन सीना ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। मैच में सीना के अलावा ब्रे वायट, डीन एम्ब्रोज, द मिज़, बैरन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स शामिल थे। फैंस को भी इस जबरदस्त मैच में कई ट्विस्ट देखने मिले थे।

Ad

मैच के दौरान वायट ने चैंपियन सीना पर सिस्टर एबिगेल मूव लगाकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। इसके थोड़े देर बाद ईटर ऑफ वर्ल्ड्स ने एजे स्टाइल्स को पिन करके पहली बार WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। WrestleMania 33 में ब्रे वायट अपनी WWE चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार गए थे।

2- SummerSlam 2019 में द फीन्ड का डेब्यू

youtube-cover
Ad

साल 2019 में लंबे समय तक कंपनी से दूर रहने के बाद ब्रे वायट ने अप्रैल में हुए Superstars Shake-Up के बाद वापसी की थी। वापसी के बाद वो Firefly Funhouse के अजीब से सैगमेंट का हिस्सा थे। इस शो में वायट के अलावा कई अजीब कार्टून कैरेक्टर भी थे। धीरे-धीरे वायट ने इस सैगमेंट के जरिए अपने नए कैरेक्टर द फीन्ड के संकेत देने शुरू किए थे।

जुलाई 2019 में हुए Raw के एपिसोड में ब्रे वायट ने द फीन्ड के रूप में वापसी कर फिन बैलर पर हमला किया था। इसके बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने फीन्ड को SummerSlam 2019 में मैच के लिए चुनौती दी थी। SummerSlam 2019 में फैंस को फीन्ड कैरेक्टर का खतरनाक डेब्यू देखने मिला था और उन्होंने आसानी से जीत दर्ज की थी।

1- Extreme Rules 2022 में ब्रे वायट की धमाकेदार वापसी

WWE Extreme Rules में ब्रे वायट
WWE Extreme Rules में ब्रे वायट

WWE Extreme Rules के अंत में सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के फाइट पिट मैच के खत्म होने के थोड़ी देर बाद ही एरीना में लगी लाइट बंद हो गई थी। मौजूद फैंस को समझ आ गयाथा कि कुछ बड़ा होने वाला है। उस समय ब्रे वायट की कंपनी में वापसी से बड़ा मोमेंट कोई नहीं हो सकता था। इसके बाद एरीना में अलग-अलग जगह पर ब्रे वायट के Firefly Funhouse के कैरेक्टर्स जीवित अवस्था में दिखाई दिए थे।

Ad

सबसे ज्यादा ध्यान द फीन्ड के मास्क पहने कैरेक्टर ने खींचा था। सभी को लगा वही ब्रे वायट हैं, लेकिन जल्द ही ब्रे वायट ने एक दूसरा मास्क पहने हुए और हाथ में लालटेन के साथ एक दरवाजे के जरिए शानदार एंट्री की। अंत में वायट ने मास्क को निकालकर अपने पुराने अंदाज में लालटेन बुझाकर शो को खत्म किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications