#2 ट्रिपल एच जल्द ही WWE की कमान संभालेंगे
Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टज़र के मुताबिक आने वाले समय में विंस XFL पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे और इसकी वजह से ट्रिपल एच को WWE का पूरा कंट्रोल मिलने की संभावना है। वैसे भी ट्रिपल एच ने NXT को दुनिया के नक्शे पर रख दिया है और वो कहानी को बयां करने में काफी महारथ रखते हैं। उनके कंट्रोल लेते ही हमें इस बिज़नेस की परिस्थिति और अप्रोच में बदलाव देखने को मिल सकता है जो कि एक अच्छा कदम होगा।अभी तक इसपर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
Edited by Staff Editor