#1 सैथ रॉलिंस और कर्ट एंगल रैसलमेनिया पर भिड़ेंगे
जब से जेसन जॉर्डन को चोट लगी है, इस बात पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार सैथ के लिए रैसलमेनिया पर क्या होगा?इस समय आ रही खबरों के आधार पर आर्किटेक्ट अब गोल्ड मैडलिस्ट से भिड़ेंगे और ये सैथ को रॉ पर एक बड़े स्टार और उनकी सही जगह के लिए पुश करेगा, तो वहीं इन दोनों के बीच मैच मार्केटिंग की दृष्टि से भी जबरदस्त होगा। सोचिए दो पीढ़ियां एक-दूसरे से लड़ेंगी तो क्या धमाल मचेगा। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor