4 बॉलीवुड एक्टर्स जिन्हें अपने इवेंट्स में लाकर WWE करोड़ों का मुनाफा कमा सकती है

bollywood actors in wwe
इन बॉलीवुड एक्टर्स के आने से WWE को हो सकता है जबरदस्त मुनाफा

WWE: WWE ना केवल दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन है बल्कि लोकप्रियता के मामले में भी दुनिया के प्रमोशंस से कहीं आगे है। इसके सबसे बड़े मार्केट्स की बात की जाए तो भारत का नाम सबसे ऊपर के स्थानों पर आता है, जहां प्रो रेसलिंग के लाखों फैंस मौजूद हैं।

WWE कई बार भारत का दौरा कर चुकी है, जहां कंपनी के सुपरस्टार्स की मुलाकात कई बार बॉलीवुड के अभिनेताओं से भी हुई। बॉलीवुड में कई बहुत फिट अभिनेता मौजूद हैं, इसलिए उनका एक बार प्रो रेसलिंग रिंग में आना भारतीय फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकता है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में, जिन्हें अपने शो में लाकर WWE करोड़ों का मुनाफा कमा सकती है।

#)अक्षय कुमार WWE में अच्छा कर सकते हैं

अक्षय कुमार पिछले करीब 3 दशकों से बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे हैं। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि अक्षय मार्शल आर्टिस्ट रहे हैं और अक्सर फिल्मों में अपने स्टंट्स खुद करते हुए नजर आते हैं। उनकी उम्र अब 55 को पार कर चुकी है, लेकिन अभी भी बहुत फिट नजर आते हैं।

आपको याद दिला दें कि 2021 में अक्षय कुमार ने खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म के 20 साल पूरा होने वाले मोमेंट को इंजॉय किया था, उस फिल्म में अंडरटेकर का कैरेक्टर भी नजर आया था। उस समय द अंडरटेकर ने ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार को रियल फाइट के लिए चैलेंज कर सबको चौंका दिया था। हालांकि अंडरटेकर अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन भविष्य में उनका कोई कन्फ्रंटेशन सैगमेंट भी कंपनी के लिए बड़े फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

#)जॉन अब्राहम

Bollywood actor John Abraham & WWE superstar Sheamus got together to promote John's upcoming action film Force 2. #Bollywood #WWE #movies https://t.co/ONPN3wsiyr

प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में समय के साथ कम्पटीशन का लेवल बढ़ता गया है। WWE में काम करने वाले अधिकांश रेसलर्स बहुत लंबे और तगड़े होते हैं, उनकी मसल्स जबरदस्त होती हैं। आपको याद दिला दें कि साल 2016 में बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी फोर्स-2 फिल्म को प्रमोट कर रहे थे, तब एक प्रमोशन इवेंट में शेमस उनके साथ नजर आए थे।

शेमस लंबे समय से कंपनी के सबसे तगड़े रेसलर्स में से एक बने रहे हैं, वहीं जॉन को बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक माना जाता है जिनके अंदर ताकत की कोई कमी नहीं है। उनके बीच ज्यादा ताकतवर होने की लड़ाई तहलका मचा सकती है।

#)रणवीर सिंह

. @RanveerOfficial ARE YOU F'N KIDDING ME???????????1 - It's Eat Sleep CONQUER Repeat2 - Copyright #YourHumbleAdvocate and @BrockLesnar 3 - I am litigious 4 - EAT SLEEP DEPOSITION REPEAT twitter.com/RanveerOfficia…

रणवीर सिंह मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक हैं और उन्हें बहुत अनोखे कपड़े पहनने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ब्रॉक लैसनर के कैचफ्रेज़ की चोरी की थी।

पॉल हेमन ने भी इस ट्वीट को देखा, जिसका जवाब देते हुए हेमन ने लिखा था कि रणवीर ने ब्रॉक लैसनर से संबंध रखने वाली चीज़ को चुराया है। रणवीर की फैन-फॉलोइंग बहुत शानदार है और उनका कैरेक्टर ऐसा है कि WWE में उनके अपीयरेंस को देखने के लिए लोग जरूर आएंगे।

#)वरुण धवन

Varun Dhawan with 14x time WWE World champion THE GAME Triple H#HappyBirthdayVarunDhawan https://t.co/eO3sc325s1

वरुण धवन खुद इस बात को स्वीकारते हैं कि वो प्रो रेसलिंग और खासतौर पर WWE के बड़े फैन रहे हैं। वरुण खुद को द रॉक का बहुत बड़ा फैन बताते हैं कई बार उनकी नकल करते हुए भी देखे जा चुके हैं। अक्सर जब भी WWE सुपरस्टार्स भारत का दौरा करते हैं, तब वरुण उनसे मुलाकात करते रहे हैं।

वो शार्लेट फ्लेयर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ट्रिपल एच और जिंदर महल समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ दिखाई दे चुके हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि वरुण वो बॉलीवुड एक्टर हैं जो WWE के करीब बने रहे हैं और यही बात उनके अपीयरेंस को दुनिया भर के फैंस के लिए यादगार बना सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment