4 बॉलीवुड डायलॉग्स जो WWE Superstars पर एकदम फिट बैठते हैं, जिन्हें सुनकर आप लोट पोट हो जाएंगे

WWE
WWE सुपरस्टार्स और उनके साथ अच्छी लगने वाला डायलॉग

WWE: रेसलिंग भी स्पोर्ट्स की तरह ही एफर्ट वाला है और इसका प्रदर्शन किसी एंटरटेनमेंट के जैसा ही है और यही वजह है कि यह हमें हमेशा अच्छा लगता है। WWE रेसलर्स हमेशा ही एक प्रोमो कट करते हैं जो बेहद पसंद किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कई बॉलीवुड डायलॉग्स हैं जो इन सुपरस्टार्स पर एकदम फिट बैठते हैं।

जी हां, ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स हैं जिनके किरदार और काम को देखते हुए कई बॉलीवुड डायलॉग्स उनपर बिल्कुल सटीक लगते हैं पर आपने उनको कभी ऐसे नहीं सोचा होगा। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स और उनसे जुड़े हुए कुछ बॉलीवुड डायलॉग्स बताएंगे जो आपको पसंद आने वाले हैं।

#4 जब किसी फेमस WWE सुपरस्टार को लगातार हार मिले 'हमको मारो'

WWE में लगातार हार से परेशान सुपरस्टार्स का हाल
WWE में लगातार हार से परेशान सुपरस्टार्स का हाल

WWE सुपरस्टार्स को लगातार जीत या हार मिलना बेहद मुश्किल बात है लेकिन ऐसा होना नामुमकिन नहीं है। एक समय पर कर्ट हॉकिंस को लगातार 269 मैचों में हार मिली थी। यही हाल इस समय शिंस्के नाकामुरा का हो रखा है जो लगातार अपने मैच हार रहे हैं। इस समय तक वह लगातार कई मैच हार चुके हैं।

ऐसे में वह जब भी अपने विरोधी को देखते होंगे तो उनके मन में भी राजपाल यादव की फिल्म हंगामा का वह डायलॉग आता होगा जो आप ऊपर वीडियो में देख सकते हैं। वैसे सोचने वाली बात है कि एक तरफ जहां राजपाल बिना बात के पिट जाते हैं तो वहीं WWE में शिंस्के नाकामुरा बिना बात के ही अपना हर मैच हार रहे हैं।

#3 जब किसी WWE सुपरस्टार को मौके से ज्यादा सिर्फ तारीख मिली हो

WWE में इस समय कई सुपरस्टार्स कर रहे हैं इंसाफ का इंतजार
WWE में इस समय कई सुपरस्टार्स कर रहे हैं इंसाफ का इंतजार

ऐसा लगता है जैसे यह डायलॉग सनी देओल नहीं बल्कि ड्रू मैकइंटायर और लिव मॉर्गन बोल रहे हैं क्योंकि उन्हें चैंपियनशिप रन तो नहीं मिली बल्कि हर बार सिर्फ एक नई तारीख मिली है। मौजूदा समय में ड्रू और लिव भी चैंपियन बनना चाहते हैं लेकिन उनके हाथ में सिर्फ तारीख ही आ रही है। यह दोनों हर बार सिर्फ एक नई तारीख लेकर ही रूक जा रहे हैं।

ड्रू जहां वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम करना चाहते हैं तो वहीं लिव भी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतना चाहती हैं। यह दोनों अपने मिशन में कामयाब होंगे या नहीं ये नहीं मालूम पर अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो वह भी किसी एक तारीख पर ही होगा और वह दिन तारीख WWE इतिहास में अमर हो जाएगी।

#3 जब किसी WWE सुपरस्टार को पुश के बावजूद फैंस पसंद ना कर रहे हों 'तुमसे नहीं हो पाएगा'

Gangs of wasseypur का फेमस डायलॉग 'तुमसे नहीं हो पाएगा'
Gangs of wasseypur का फेमस डायलॉग 'तुमसे नहीं हो पाएगा'

आज के समय में रोमन रेंस भले ही बड़ा नाम हों और फैंस को पसंद हों लेकिन एक समय था जब WWE उन्हें पुश करने का प्रयास कर रही थी पर फैंस उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। उस समय पर WWE मैनेजमेंट के मन में भी गैंग्स ऑफ वासेपुर के रामाधीर सिंह का वह डायलॉग आया होगा जो अब बहुत प्रसिद्ध है।

वैसे यही हाल इस समय कैरियन क्रॉस का है जिन्हें फैंस बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं। उनके रिंग में आने पर भी फैंस उन्हें कोई भाव नहीं दे रहे हैं। यह काफी हैरान करने वाली बात है क्योंकि एक समय पर वह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध थे और फैंस उनकी वापसी को बहुत बड़े स्टार के वापस आने के जैसा मान रहे थे।

#1 जब WWE सुपरस्टार ही पूरा एंटरटेनमेंट पैकेज हो

WWE में रोमन रेंस और द रॉक का मतलब एंटरटेनमेंट
WWE में रोमन रेंस और द रॉक का मतलब एंटरटेनमेंट

रोमन रेंस और द रॉक भी विद्या बालन की तरह यह कह सकते हैं कि वह एंटरटेनमेंट हैं क्योंकि उनके आने से फैंस का मनोरंजन का स्तर बढ़ जाता है। द रॉक तो पहले ही खुद को मोस्ट इलेक्ट्रिफाइंग मैन कहते हैं और रोमन रेंस ने जिस तरह से ट्राइबल चीफ वाले किरदार को किया है वो किसी सिनेमा से कम नहीं है।

ऐसे में यह दोनों भी जब कहीं जाते होंगे तो यह कहने में संकोच नहीं करते होंगे कि WWE सिर्फ तीन चीजों की वजह से चलता है, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और वह ही एंटरटेनमेंट हैं। रॉक और रोमन जब खुद में एंटरटेनमेंट हैं तो सोचिए जब यह दोनों आपस में कोई स्टोरी कर रहे होंगे तो वह कितने धमाकेदार एक्शन से भरपूर होगी और फैंस का कितना मनोरंजन करेगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now