Extreme Rules: : WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) इवेंट का अंत हो चुका है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने मिले। शो के अंत में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की शानदार वापसी ने सभी को चौंका दिया। निश्चित ही फैंस के लिए यह यादगार इवेंट था।Extreme Rules में हुए सभी मैचों में शर्तें जोड़ी गई थीं। हालांकि, स्टार्स शो से पहले मैच की रिहर्सल करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन जबरदस्त मुकाबलों में सुपरस्टार्स के द्वारा कुछ बोच भी देखने मिले थे। इस आर्टिकल में हम शो के दौरान हुए 4 बोच के बारे में बात करेंगे, जिसपर आपका ध्यान नहीं गया होगा।4- WWE Extreme Rules में लिव मॉर्गन और रोंडा राउजी के मैच में हुए कई बोचcal capone@thecalcapone1For the exclusive use of sportskeeda wrestlingरोंडा राउजी, लिव मॉर्गन को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन गई हैं। हालांकि, दोनों ने मैच के दौरान कई गलतियां की थी। ऐसा कई बार हुआ था, जहां मॉर्गन रिंग एप्रोन पर अटक गई थी। बाद में भी लिव मॉर्गन कई बार अपना कोड रेड मूव सही तरीके से नहीं लगा पाईं और नीचे गिर गई थीं।मैच के दौरान ऐसे ही कई जगह पर दोनों सुपरस्टार्स अपने-अपने सबमिशन मूव्स लगाने में असमर्थ दिखीं। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर राउजी पर निशाना भी साधा है क्योंकि वो अपना ही फिनिशिंग मूव सही तरीके से नहीं लगा पा रही थीं। हालांकि, मैच के अंतिम पलों में राउजी ने मॉर्गन पर जीत दर्ज की।3- बुच का बैरीकेड से टकरानाcal capone@thecalcapone1For the exclusive use of sportskeeda wrestlingWWE Extreme Rules 2022 की शुरूआत ब्रॉलिंग ब्रूट्स और इम्पीरियम के बीच मैच से हुई थी। ब्रॉलिंग ब्रूट्स के शेमस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर पर निशाना साधा। दोनों ग्रुप्स के बीच हुए जबरदस्त मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने इम्पीरियम को हराया। यह इम्पीरियम की मेन रोस्टर में पहली हार थी।भले ही यह मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा हो लेकिन इस मैच में भी कई बोच देखने मिली थे। बुच को विंची ने बैरिकेड में फेंका, इस दौरान यह साफ दिख रहा था कि पूर्व यूनाइटेड किंगडम चैंपियन इसके लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, कुछ देर बाद बुच रिकवर हो गए थे और फिर से मैच का हिस्सा बन गए थे।2- बेथ फीनिक्स भूल गईं, कैसे हथकड़ी खोली जाती हैcal capone@thecalcapone1For the exclusive use of sportskeeda wrestlingExtreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट ऐज और बेथ फीनिक्स के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। बेथ फीनिक्स ने जजमेंट डे के खिलाफ अपने पति ऐज की मदद करने के लिए WWE में वापसी की थी। हालांकि, यह प्लान सफल नहीं हुआ और बेथ फीनिक्स के कारण ऐज को "आई क्विट" कहना पड़ा था।मैच के दौरान जजमेंट डे ने ऐज को हथकड़ी से बांध दिया था, जिसके बाद फीनिक्स की मदद से ऐज को फायदा मिला था। पूर्व विमेंस चैंपियन ने अपने पति की हथकड़ी निकालने के लिए चाबी को ढूंढा, लेकिन बेथ लॉक को खोलने में असफल दिख रही थीं। हालांकि, थोड़े देर बाद उन्होंने सही तरीके से हथकड़ी खोलकर ऐज को आजाद कर दिया था।1- ब्रे वायट की लालटेन बुझाने से पहले शो खत्म हो गयाWWE@WWEWHAT DID WE JUST WITNESS?!#ExtremeRules324988374WWE Extreme Rules में आखिरकार पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट की वापसी देखने मिली। उनकी वापसी के बाद White Rabbit की मिस्ट्री भी सुलझ चुकी है। ईटर ऑफ वर्ल्ड्स ने Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट के अंत में अपने ही क्रिप्टिक अंदाज में वापसी कर WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था।ब्रे वायट ने एरीना में एंट्री अपने पुराने अंदाज में की थी। वो हाथ में लालटेन लिए हुए स्टेज पर आए। वो पहले की तरह उसे बुझाकर शो को खत्म करना चाहते थे, लेकिन उनके लालटेन बुझाने से पहले ही शो खत्म हो गया। अब देखना होगा कि पूर्व WWE चैंपियन वापसी के बाद किसे अपना पहला शिकार बनाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।