रैसलमेनिया 33 की शुरुआत होने में अब बस कुछ दिन बाकी है ऐसे में WWE रैसलमेनिया से पहले के रॉ और स्मैकडाउन के एपिसो़ड को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता, और स्मैकडाउन के एपिसोड के बाद WWE कुछ हद तक कामयाब रहा है। इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन के एपिसोड के बाद रविवार को होने वाले रैसलमेनिया 33 के लिए उत्साह और बढ़ गया है। स्मैकडाउन पर सबसे अच्छी बात नेओमी की वापसी हुई और वह रविवार को होने वाले रैसलमेनिया पर टाइटल जीतने के लिए रिंग में उतरेंगी, दुर्भाग्य से इस पूर्व विमेंस चैंपियन को चो़ट के कारण अपना टाइटल गंवाना पड़ा था। स्मैकडाउन पर नेओमी का आश्चर्य रुप से वापसी करना एक सकारात्मक सदेंश था। इसके साथ ही इस पर जॉन सीना, निकी बैला और मिज, मेरिस का सैगमेंट काफी अच्छा था। कुल मिलाकर देखा जाए तो रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का यह शो परफेक्ट शो था लेकिन इसके बावजूद इसमें कुछ गलतियां देखने को मिली। नज़र डालते है स्मैकडाउन के 28 मार्च 2017 को हुए शो के दौरान हुई 4 बड़ी गलतियाें पर:
शेयरिंग गम
विमेंस एक्शन की शुरुआत एक सिंगल मैच कार्मिला और बैकी लिंच के मैच के रुप में शुरु हुई, और अजीब तब लगा जब चीजें अचानक से अजीब तरह से होनी लगी। मैच के शुरुआत के लिए कार्मिला ने आगे बढ़ने से पहले एक गम को खा रही थी। इसके बाद जैसे ही कार्मिला अपना गम बाहर निकाल रही थी तभी कैमरा उनपर से हटकर अनांउसर टेबल की कर दिया जाता है, जिसमें केवल JBL को उनके मॉनिटर में देखते हुए दिखाया गया। हमें लगता है इस दौरान जेम्स एल्सवर्थ ने उनका गम अपने मुंह में रख लिया। हमें लगता है कि जेम्स एल्सवर्थ, कार्मिला के यूज किए हुए गम के लिए उत्सुक थे।
ब्रीजी बैला की वापसी
NXT में अपने करियर के विपरीत टायलर ब्रीज का मेन रोस्टर में सफर एक सबस बड़ी गलती है। अगर नहीं तो आप देख सकते है कि किस तरह उन्होंने बैला से प्रभावित होकर उनका ड्रेसअप करके स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल होने की कोशिश की थी। इसके बाद डेनियल को पता चल गया कि वह अपनी पत्नी की बहन से बात नहीं कर रहे है। इसके बाद डेनियल ने ब्रीज़ांगो के दोनों सदस्यों को आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के लिए ऑफर दिया।
डेनियल ब्रॉयन के रुप में मिज
यह बिल्कुल सही नहीं है कि WWE रोज कॉमेडी करें, वास्तव में यह कभी-कभी ही सही लगता है। मिज, मरीस का जॉन, निकी के साथ का सैगमेंट एक अच्छा सैगमेंट था, जो उनके मैच को देखते हुए हम कह सकते है कि यह सैगमेंट सही था। सबसे आश्चर्य वाला पल तब आया जब मिज नकली ढाड़ी लगाकर ब्रायन की नकल करने लगे, यह वाकई एक फनी मूमेंट था, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं था।
जॉन सीना का कमेंट
स्मैकडाउन लाइव के इस शो पर जॉन सीना, निकी बैला और मिज, मेरिस का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान जॉन सीना और निका बैला ने मिज और मरीस की काफी बेइज्जती की गई। माइक पर जॉन को एक अपशब्द कहते सुना गया। उन्होंने पहले 'शि' शब्द का प्रयोग करने के बाद 'इट कपल' शब्द यूज किया। अगर इसके बीच लिए गए ब्रेक को हटाकर देखे तो वह कुछ और कहना चाह रहे थे। हमें लगता आपके लिए इतना इशारा काफी है कि वह क्या कहना चाहते थे।