ब्रीजी बैला की वापसी
NXT में अपने करियर के विपरीत टायलर ब्रीज का मेन रोस्टर में सफर एक सबस बड़ी गलती है। अगर नहीं तो आप देख सकते है कि किस तरह उन्होंने बैला से प्रभावित होकर उनका ड्रेसअप करके स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल होने की कोशिश की थी। इसके बाद डेनियल को पता चल गया कि वह अपनी पत्नी की बहन से बात नहीं कर रहे है। इसके बाद डेनियल ने ब्रीज़ांगो के दोनों सदस्यों को आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के लिए ऑफर दिया।
Edited by Staff Editor