जॉन सीना का कमेंट
स्मैकडाउन लाइव के इस शो पर जॉन सीना, निकी बैला और मिज, मेरिस का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान जॉन सीना और निका बैला ने मिज और मरीस की काफी बेइज्जती की गई। माइक पर जॉन को एक अपशब्द कहते सुना गया। उन्होंने पहले 'शि' शब्द का प्रयोग करने के बाद 'इट कपल' शब्द यूज किया। अगर इसके बीच लिए गए ब्रेक को हटाकर देखे तो वह कुछ और कहना चाह रहे थे। हमें लगता आपके लिए इतना इशारा काफी है कि वह क्या कहना चाहते थे।
Edited by Staff Editor