Survivor Series 2018: शो के दौरान हुई 4 बड़ी गलतियां 

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज़ 2018 अब खत्म हो चुका है। इस शो से पहले ही WWE यूनिवर्स को NXT टेकओवर: वॉरगेम्स 2 के रूप में एक शानदार शो मिल चुका था। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि ये शो भी काफी शानदार होगा। सर्वाइवर सीरीज़ कंपनी के 4 बड़े शोज में से एक है और सिर्फ इस शो से अंदर रॉ और स्मैकडाउन की टीम एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आते हैं।

इस शो से पहले काफी सारे बदलाव किये गए। बैकी लिंच की जगह शार्लेट फ्लेयर ने ली और डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप जीतकर लैसनर का सामना एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में किया।

सर्वाइवर सीरीज़ ने WWE यूनिवर्स को काफी कुछ दिखाया लेकिन इनमें कुछ रैसलर्स की गलतियां भी शामिल थी। आइये जानें इस शो में हुई 4 बड़ी ग़लतियों के बारे में:

#4 कार्ल एंडरसन और लिंस डोराडो से हरिकेनराना में गलती

It was a rough night for Dash Wilder and Scott Dawson

10 मैन टैग टीम सर्वाइवर सीरीज़ मैच इस शो के किकऑफ में हुआ था। यह मैच गलतियों से भरा हुआ था। हालांकि, शो के सबसे बड़ी गलतियां तब हुई, जब कार्ल एंडरसन ने लिंस डोराडो को पॉवरबॉम्ब देने के लिए उठाया, डोराडो ने हरिकेनराना मारने की कोशिश की, लेकिन वो गलत तरीके से हुआ।

कार्ल रोप्स के बेहद नज़दीक आ गए थे और इस कारण इस मूव को कर पाना मुश्किल था।

इसके बाद मैच में हमें एक और गलती देखने को मिली जब स्कॉट डॉसन, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई रिंग में थे। यह तीनों लगातार 3 बड़ी ग़लतियों को करते हुए नजर आए थे।

ऐसा लगा कि पूरा किक ऑफ शो ही ग़लतियों से भरा हुआ है और शायद ही किसी फैन को ये मुकाबला पसंद आया होगा। किक ऑफ शो में हुई ग़लतियों को इतनी आसानी से भुलाया नहीं जा सकता और शायद ये रैसलर्स आगे से इन गलतियों पर खास ध्यान देंगे।

WWE सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर, नई अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें

#3 साशा बैंक्स अपनी गर्दन के बल जा गिरीं

There were a number of botches in the Women's matches

मेन शो की शुरुआत विमेंस के 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच से हुई, जहाँ हमें काफी सारा एक्शन देखने को मिला। इन सभी के साथ हमें शो के अंदर कई गलतियां भी होते हुई नजर आईं।

इस मैच के दौरान एक समय पर साशा बैंक्स और असुका के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला हुआ। द एम्प्रेस ऑफ़ टॉमोरो ने साशा बैंक्स को जर्मन सुप्लेक्स दिया और इसके कारण बैंक्स अपनी गर्दन के बल जा गिरीं। बैंक्स पहले से ही काफी बार चोटिल हो चुकी हैं लेकिन इन सभी के बावजूद उन्हें मुकाबला लड़ना था।

भले ही उन्होंने इसके बाद असुका के मूव पर टैप आउट कर दिया लेकिन इसके बाद उनकी टीम ने नाया जैक्स की मदद से इस मुकाबले को जीत लिया था।

यह गलती मंडे नाइट रॉ में समीर सिंह के साथ हुई गलती के जैसी ही है जब लैसनर ने उन्हें जर्मन सुप्लेक्स दिया था।

#2 फिन बैलर फिसल गए

Finn Balor's stomp went awry

सर्वाइवर सीरीज़ में हमें मेंस के बीच टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन का मैच देखने को मिला, जहाँ रॉ ने पहले ही स्मैकडाउन के कई सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था। इन सभी के बावजूद स्मैकडाउन ब्रांड ने लड़ने की कोशिश की और यह बताया कि अभी भी वो लोग इस मुकाबले को जीत सकते हैं। लेकिन एक बार फिर इस मुकाबले में भी एक बड़ी गलती देखने को मिली।

फिन बैलर और मिज़ एक दूसरे से लड़ रहे थे और इनकी लड़ाई के दौरान बैलर ने इनकी छाती पर अपना मूव दिया लेकिन मिज़ के टी-शर्ट पहले के कारण बैलर फिसल गए और लगभग मिज़ के चेहरे पर जा गिरे थे। ऐसा होने के तुरंत बाद उन्होंने अपने आप को रिकवर किया। जिसके बाद उन्हें रे मिस्टीरियो ने एलिमिनेट कर दिया था।

मिस्टीरियो खुद आगे चलकर एक गलती कर बैठे थे जब वह डॉल्फ के साथ लड़ रहे थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने ज़िगलर को एक किक देकर फैंस का ध्यान इस बात से हटाया।

#1 टैग टीम एलिमिनेशन मैच को कराने का क्या मतलब था?

The Usos won their match for SmackDown, but this didn't actually matter

WWE सर्वाइवर सीरीज़ का किक ऑफ शो 2 घंटे लम्बा था और इसमें हमें 10 रैसलर्स के बीच टैग टीम एलिमिनेशन मैच देखने को मिला। यह मैच मेन शो के लिए फैंस को उत्सुक करने का एक अच्छा तरीका हो सकता था लेकिन आगे चलकर सभी चीज़ों को बिगाड़ दिया गया।

द उसोज़ ने स्मैकडाउन लाइव के लिए जीत दर्ज की लेकिन जब मेन शो की शुरुआत हुई, तब कंपनी ने यह साबित किया कि स्मैकडाउन के हाथों में जीत नहीं आने वाली है।

मेन शो में हमें 7 मुकाबले देखने को मिले जिनमें से एक क्रूजरवेट डिवीज़न का था। बाकि बचे 6 मुक़ाबलों में सिर्फ रॉ ब्रांड की ही जीत हुई और बाकी सभी में स्मैकडाउन को सिर्फ हार मिली।

सिर्फ एक मुकाबले जीतने से नहीं बताया जा सकता है कि किस ब्रांड की जीत हुई है। अक्सर, WWE शो के आखिरी मुकाबले तक मुक़ाबलों के परिणामों को बराबर रखती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। रॉ ब्रांड सारे मुकाबले जीत गया और इससे पता लगा कि स्मैकडाउन की टीम कैसी है।

लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक-ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications