#1 टैग टीम एलिमिनेशन मैच को कराने का क्या मतलब था?
WWE सर्वाइवर सीरीज़ का किक ऑफ शो 2 घंटे लम्बा था और इसमें हमें 10 रैसलर्स के बीच टैग टीम एलिमिनेशन मैच देखने को मिला। यह मैच मेन शो के लिए फैंस को उत्सुक करने का एक अच्छा तरीका हो सकता था लेकिन आगे चलकर सभी चीज़ों को बिगाड़ दिया गया।
द उसोज़ ने स्मैकडाउन लाइव के लिए जीत दर्ज की लेकिन जब मेन शो की शुरुआत हुई, तब कंपनी ने यह साबित किया कि स्मैकडाउन के हाथों में जीत नहीं आने वाली है।
मेन शो में हमें 7 मुकाबले देखने को मिले जिनमें से एक क्रूजरवेट डिवीज़न का था। बाकि बचे 6 मुक़ाबलों में सिर्फ रॉ ब्रांड की ही जीत हुई और बाकी सभी में स्मैकडाउन को सिर्फ हार मिली।
सिर्फ एक मुकाबले जीतने से नहीं बताया जा सकता है कि किस ब्रांड की जीत हुई है। अक्सर, WWE शो के आखिरी मुकाबले तक मुक़ाबलों के परिणामों को बराबर रखती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। रॉ ब्रांड सारे मुकाबले जीत गया और इससे पता लगा कि स्मैकडाउन की टीम कैसी है।
लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक-ईशान शर्मा