समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी है और सुपरस्टार्स के ऊपर इसमें अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी होता है। इस बार भी वैसा ही कुछ देखने को मिला। 7 घंटे लंबे शो में सुपरस्टार्स के ऊपर दबाव देखने को मिला। इससे साफ तौर पर बचा जा सकता था और निश्चित ही आगे इस चीज का ध्यान रखा जाना चाहिए। आइए नजर डालते हैं समरस्लैम में हुई 4 बड़ी गलतियों पर: # लाना की बड़ी गलती लाना और रूसेव ने टीम बनाकर एंड्राडे सिएन अल्मास और जेलिना वेगा का सामना किया। मैच के अंत में वेगा ने रोप्स की मदद से लाना को पिन करके इस मैच में जीत दर्ज की। BUMBACLARTED pic.twitter.com/QExe27lWtM — callum hopkin (@uncle_callum) August 19, 2018 निश्चित ही लाना विमेंस डिवीजन की कमजोर कड़ी में से एक हैं और इस बार भी यह बात साबित हुई। वो इस मैच के अंत को खास बनाने में नाकाम रहीं। स्कूलबॉय रोलअप के दौरान उन्होंने फाइटबैक करने की भी कोशिश नहीं की, जिसने इस मैच का मजा किरकिरा कर दिया।