# सेड्रिक एलेक्जेंडर का ड्रू गुलक को होल्ड करने में नाकाम रहना
समरस्लैम के किकऑफ शो में सेड्रिक एलेक्जेंडर ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप को ड्रू गुलक के खिलाफ डिफेंड किया। इस मैच के दौरान भले ही सेड्रिक ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया, लेकिन एक मूव के दौरान वो गुलक को रोकने में नाकाम रहे थे।
यह एक ऐसा पल था, जिसे गुलक और एलेक्जेंडर भुलाना चाहेंगे। हालांकि दोनों ने जल्द ही रिकवर करते हुए इसे छुपाने की कोशिश भी की। हालांकि इससे बचा जा सकता था।
Edited by Staff Editor