WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) इवेंट का आयोजन हॉलीवुड में होगा। हर साल WWE कई सारे बड़े सेलिब्रिटी स्टार्स को लाता है। पिछले कुछ सालों में जॉनी नॉक्सविल (Johnny Knoxville), बैड बनी (Bad Bunny) और लोगन पॉल (Logan Paul) जैसे स्टार्स ने WWE के ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में अहम किरदार निभाया है।उम्मीद है कि WrestleMania 39 में कई अन्य बड़े सेलिब्रिटी स्टार्स नज़र आएंगे और इवेंट को काफी ज्यादा खास बनाएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 टॉप सेलिब्रिटी स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WrestleMania 39 में WWE द्वारा अपीयरेंस देने के लिए लाया जा सकता है।4- WWE WrestleMania 39 में टायसन फ्यूरी आ सकते हैंAlex McCarthy@AlexMcCarthy88Well done @Tyson_Fury, the is officially back!See you at WrestleMania #WilderFury #furyvswilder2532Well done @Tyson_Fury, the 👑 is officially back!See you at WrestleMania 👀 #WilderFury #furyvswilder2 https://t.co/t3Ue7N6XqVटायसन फ्यूरी को बॉक्सिंग इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाएगा। फैंस उन्हें टेलीविजन पर देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं और वो कई बार WWE में भी अपीयरेंस दे चुके हैं। आपको बता दें कि उनका कुछ सालों पहले Crown Jewel 2019 में WWE की रिंग में डेब्यू देखने को मिला था। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया था।Clash at the Castle 2022 में उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी के Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन को रोका था। साथ ही रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के साथ भी उनका कंफ्रंटेशन हुआ था। WWE उनकी WrestleMania 39 में सरप्राइज अपीयरेंस बुक कर सकता है। वो यहां किसी स्टार के साथ सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं और फिर उनपर हमला कर सकते हैं।3- जेक पॉलWWE WrestleMania@WrestleManiaWelcome to the #WrestleMania panel, @jakepaul! Cheering on his brother @LoganPaul in his @WWE in-ring debut TONIGHT at #WrestleMania!!1243211Welcome to the #WrestleMania panel, @jakepaul! Cheering on his brother @LoganPaul in his @WWE in-ring debut TONIGHT at #WrestleMania!! https://t.co/asCJQBJkAcजेक पॉल असल में सोशल मीडिया सेलिब्रिटी और मौजूदा WWE सुपरस्टार लोगन पॉल के भाई हैं। लोगन और जेक WWE के Crown Jewel 2022 इवेंट में साथ नज़र आए थे। प्रसिद्ध बॉक्सर जेक पॉल ने लोगन और रोमन के मैच के बीच आकर सोलो सिकोआ और द उसोज़ को कंफ्रंट किया था।उन्होंने अपने भाई लोगन का साथ मुश्किल समय में दिया था। लोगन पॉल का WrestleMania 39 में संभावित रूप से सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच होगा। ऐसे में यहां जेक पॉल अहम किरदार निभा सकते हैं। वो अपीयरेंस देकर सभी को चौंका सकते हैं और अपने भाई को जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं।2- बैड बनीRyan Pappolla@BodieIsRyanBad Bunny - undefeated at both #WrestleMania & crushing it at the #GRAMMYs878Bad Bunny - undefeated at both #WrestleMania & crushing it at the #GRAMMYs https://t.co/LXVZVtCVtVबैड बनी मौजूदा समय में दुनिया के टॉप रैपर्स में से एक हैं। बनी के ढेरों फैंस हैं और अगर वो WrestleMania 39 में आते है, तो WWE को बिजनेस के मामले में फायदा होगा। बैड बनी के ट्रिपल एच के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं और वो थोड़े समय पहले WWE 2K23 वीडियो गेम के एडवर्टाइजमेंट में भी नज़र आए थे।वो WWE के बहुत बड़े फैन हैं और ऐसे में वो WWE की रिक्वेस्ट पर जरूर प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आ सकते हैं। बैंड बनी किसी सुपरस्टार को कंफ्रंट कर सकते हैं और उनपर हमला करके फैंस को खुश कर सकते हैं। इसके अलावा WWE उनका छोटा-सा लाइव कॉन्सर्ट भी बुक कर सकता है।1- स्नूप डॉगWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBianca Belair and Becky Lynch with Snoop Dogg at the Wrestlemania 39 party 1906126Bianca Belair and Becky Lynch with Snoop Dogg at the Wrestlemania 39 party 🔥 https://t.co/Zp5PVDuZtPस्नूप डॉग के काफी सालों से WWE के साथ अच्छे रिश्ते हैं। वो पहले भी WWE में नज़र आ चुके हैं और इस साल WrestleMania में उनकी एंट्री के चांस सबसे ज्यादा हैं। दरअसल, वो WrestleMania 39 की लॉन्च पार्टी में नज़र आए थे और उन्हें कस्टम चैंपियनशिप भी गिफ्ट की गई थी।स्नूप डॉग का हॉलीवुड से भी बड़ा रिश्ता है। ऐसे में WWE उन्हें WrestleMania 39 के होस्ट के रूप में ला सकता है। लगभग हर बार कुछ WWE सुपरस्टार्स ही इवेंट को होस्ट करते हैं। इस बार WWE स्नूप डॉग को मौका दे सकता है और वो WrestleMania 39 के लिए कई फैंस को आकर्षित कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।