WWE: WWE हमेशा से ही अपने फैंस को नए-नए सरप्राइज देता रहता है। कई सेलिब्रिटी स्टार्स हमेशा से ही WWE शोज़ और प्रीमियम लाइव इवेंट्स का हिस्सा बनते रहते हैं। इस बार फैंस की नज़रें रेसलमेनिया (WrestleMania 39) पर टिक गई है। WrestleMania कंपनी का सबसे बड़ा शो है। इस शो को प्लान करने में WWE किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी वजह से फैंस को उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी कई बड़े सेलिब्रिटी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सेलिब्रिटी स्टार्स को लेकर बात करेंगे, जो इस बार WrestleMania में नज़र आ सकते हैं। 4- जेक पॉलMindsetCreation@MindsetCreati0nTate Vs. Paul is happening and Tate is getting into form with his new training. He reportedly does 1000 of these per day.#tate #topg #boxing #boxingtraining #JakePaul1Tate Vs. Paul is happening and Tate is getting into form with his new training. He reportedly does 1000 of these per day.#tate #topg #boxing #boxingtraining #JakePaul https://t.co/PyEb59Gcb4जेक, लोगन पॉल के भाई हैं। वो WWE के प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel में भी नज़र आए थे, जहां पर वो अपने भाई लोगन पॉल की मदद कर रहे थे। इस शो में लोगन का सामना रोमन रेंस से हुआ था। इस मैच में जेक पॉल ने द उसोज को नॉकआउट कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने सोलो सिकोआ को भी कंट्रोल में रखा था। इसके बाद भी उनके भाई, रोमन रेंस के खिलाफ मैच हार गए थे। ट्रिपल एच को भी उनका वर्क पसंद आया था और उम्मीद की जा रही है कि वो एक बार फिर से WWE में नज़र आ सकते हैं। उनके भाई लोगन पॉल को भी उम्मीद है कि जेक एक बार WWE में लड़ेंगे। ऐसे में रिटर्न के लिए WrestleMania से बेहतर और कोई भी जगह नहीं हो सकती। 3- KSIMustBeRelevant@MustBeRelevantY'all think #ksi is training hard for #jakepaul 🤔🤔🤔!?1Y'all think #ksi is training hard for #jakepaul 🤔🤔🤔!? https://t.co/g7DIMbQxXDलोगन पॉल और रोमन रेंस के बीच हुए मैच को KSI बहुत करीब से देख रहे थे। KSI एक यूट्यूबर और रैपर हैं। उनके यूट्यूब पर 41 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो भी लोगन की तरह WWE की रिंग में नज़र आ सकते हैं। आपको जानकारी हैरानी होगी कि KSI भी एक फाइटर हैं। वो लोगन पॉल का बॉक्सिंग में दो बार सामना कर चुके हैं। ऐसे में WWE, WrestleMania में दोनों ही स्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ बुक कर सकता है। इस मैच को लेकर KSI के पास खुद को तैयार करने के लिए काफी ज्यादा समय भी है।2- टायसन फ्यूरीBoxing on BT Sport 🥊@BTSportBoxingEven for @Tyson_Fury this is brutally honest The factors why he's back boxing aren't for belts or money, it's back for his mental health."I do not know how to quit. I don't know anything else. I'm going to mess up the undefeated record. Now I know why the greats get hurt."4276392Even for @Tyson_Fury this is brutally honest 😳The factors why he's back boxing aren't for belts or money, it's back for his mental health."I do not know how to quit. I don't know anything else. I'm going to mess up the undefeated record. Now I know why the greats get hurt." https://t.co/9ptR48nxRpटायसन फ्यूरी कोई सोशल मीडिया स्टार नहीं हैं, लेकिन वो बॉक्सिंग की दुनिया में बहुत बड़े नाम हैं। वो बॉक्सिंग रिंग में अपना नाम कमा चुके हैं। वो कई बार WWE के शोज़ में नज़र आ चुके हैं। इसके अलावा वो खुद भी एक मैच का हिस्सा रह चुके हैं। टायसन फ्यूरी आखिरी बार WWE Clash at the Castle में नज़र आए थे। इस दौरान उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने से रोका था। इसके अलावा उन्होंने रोमन रेंस से हाथ भी मिलाया था। ऐसे में WWE एक बार फिर से उन्हें अपने साल के सबसे बड़े शो का भी हिस्सा बना सकता है।1- WWE दिग्गज द रॉकThe Rock Promo!@TheRockPromoThat’s not it...69811063That’s not it... https://t.co/Uksw5hKp1fWrestleMania 39 के मेन इवेंट के लिए WWE द रॉक को बुक करने की कोशिश कर रहा है। इस मैच में उनका सामना रोमन रेंस से हो सकता है। WWE कई बार इस मैच को लेकर हिंट भी दे चुका है। इसके अलावा फैंस भी इस ड्रीम मैच को देखने के लिए काफी ज्यादा उतावले हैं। रोमन रेंस 800 दिनों से ज्यादा समय से चैंपियन हैं। कोई भी WWE स्टार उन्हें नहीं हरा पा रहा है। ऐसे में अपने कजिन को सबक सिखाने के लिए द रॉक एक बार फिर से वापस आ सकते हैं और मेन इवेंट में उन्हें हरा सकते है। रिपोर्ट्स की मानें तो WWE ने द रॉक से इस मैच को लेकर बात भी की है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से हॉलीवुड के मेगास्टार को एक बार फिर से WWE रिंग में वापस लाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।