ब्रांड स्प्लिट के बाद से WWE में कई नई चैंपियनशिप आ गयी हैं। बेशक इसकी उम्मीद भी थी लेकिन जबकि कुछ ही हफ़्तों की दूरी पर हम साल के सबसे बड़े शो को देख रहे हैं, सभी एक ही सवाल बार बार पूछ रहे हैं - कौन कौन से टाइटल्स इस बार रैसलमेनिया के कार्ड से छूट जाएंगे ? यकीनन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका मानना होगा कि इस सबसे बड़ी रात में सभी बेल्ट्स के लिए मुकाबले होने ही चाहिए, ऐसे लोगों के लिए हम कुछ नहीं कर सकते। साल दर साल रैसलमेनिया के इस चार घंटे के शो में कुछ मिड कार्ड या टैग टाइटल या फिर ऐसे ही कुछ अन्य मुकाबलों को शामिल नहीं किया जाता जिसकी अक्सर आलोचना भी होती रही है - लेकिन वजह साफ़ हैं कि आप केवल 4 घंटे में सब कुछ नहीं कर सकते। अब समय यही है कि हम अनुमान लगाएं कि किन टाइटल्स के मुकाबले अंतिम रूप से रैसलमेनिया के इस रिंग में पहुंचेंगे और कौन से टाइटल्स को प्री शो के लिए या फिर पूरी तरह से ही छोड़ दिया जायेगा। यह बहुत अच्छा विचार नहीं है और रोस्टर में मौजूद हर एक चैंपियन रैसलमेनिया के इस रिंग में आने के लिए पूरी तरह से लायक भी है - लेकिन इसी तरीके से यह व्यापार चलता है। इसी सोच के साथ हम यहां पर 4 ऐसे चैंपियनशिप मैचों का जिक्र कर रहे हैं जिनके रैसलमेनिया के कार्ड में होने की उम्मीद बेहद काम है -
4 - रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच
मंडे नाईट में हुए खुलासे के अनुसार, गैलोज और एंडरसन रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए या तो एंज़ो और केस का या फिर शेमस और सिजेरो का सामना करेंगे । एक तरीके से यह अच्छा ही दिखाई देता है लेकिन अगर आप पिछले कुछ महीनों से इस रेड ब्रैंड को लगातार देखते आ रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि क्यों ये दोनों ही संभावित मैच हमें बहुत ज्यादा रोमांचित नहीं करेंगे। इन तीनों ही टीमों में एक अच्छा मैच लड़ने की पूरी क्षमता है। निश्चित रूप से इन टीमों के सभी 6 रैसलर बहुत टैलेंटेड हैं लेकिन सिर्फ यही कभी कभी रैसलमेनिया के मेन कार्ड में जगह बनाने के लिए काफी नहीं होता। ऐसा लगता है कि रैसलमेनिया के नज़रिए से कुछ और मैच इनसे थोड़ा ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं। 3 - स्मैक डाउन विमेंस चैंपियनशिप चौंकाता है क्योंकि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के रूप में एलेक्सा ब्लिस फेनॉमिनल रही हैं। यकीनन वो नेओमी के हाथों करारा झटका खा चुकी थीं लेकिन उनसे बाद उन्होंने टाइटल पर कब्ज़ा किया और वो ब्लू ब्रांड की फीमेल रिप्रेजेन्टेटिव के तौर पर सबसे बेहतर दिख रही हैं। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं दिख रहा कि उनकी कड़ी मेहनत का फल उन्हें ऑर्लैंडो में एक टाइटल मैच के रूप में मिल पायेगा। जब हम विमेंस की बात करते हैं तब निश्चित रूप से स्मैकडाउन लाइव की टाइटल पिक्चर काफी रोचक नज़र आती है, लेकिन यह इतनी भी पर्याप्त आकर्षक नहीं है कि इस समय मेन रोस्टर में अपनी जगह को निश्चित करा पाए। यह बेहद दुःख की बात भी है क्योंकि इसकी तुलना में बैली के एक ट्रिपल थ्रेट मैच में साशा बैंक्स और शेर्लोट के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले मैच के कारण, रॉ की विमेंस चैंपियनशिप ज्यादा महत्वपूर्ण और रोमांचक नज़र आ रही है। 2 - स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप अमेरिकन एल्फा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन हैं। जोर्डन और गेबल दोनों ही जबर्दस्त और शानदार हैं बावजूद इसके स्मैक डाउन लाइव में इस डिवीज़न की इस समय हालत को ध्यान में रखते हुए बेल्ट उतनी महत्वपूर्ण नहीं दिख रही जितनी यह होती है। उसोस के खिलाफ मुकाबला कार्ड पर दिख रहा है और अगर ऐसा होता है तो वे अभी से ही प्री शो के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं। यह समोहन टैग टीम रैसलमेनिया के पिछले 6 में से 5 किक ऑफ शोज में आ चुकी है, जोकि उनके मूव्स और दर्शकों को उत्साहित करने की क्षमता को देखते हुए आसानी से समझ में आ सकता है। हालांकि इस बार अमेरिकन एल्फा के, शो के शुरू होने से पहले ही फैंस को आश्चर्य में डालने के साथ ही यह भूमिका में बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है। 1 - क्रूजरवेट चैंपियनशिप चाहे यह नेविल और एरीज के बीच एक सिंगल मैच हो या फिर मल्टी मैन होल्डर मैच, ऐसा लगता नहीं है कि WWE इसे सबसे बड़े स्टेज पर कराने जा रहा है। शायद वे इसे कराएं लेकिन यह केवल प्री शो पर ही होगा क्योंकि दूसरे कॉम्पिटीटर्स की तुलना में इसे अभी और ज्यादा स्टार पावर जुटाने की जरूरत है। अगर वे नेविल और ऑस्टिन एरीस को शो में रखते हैं तो यह आसानी से कहा जा सकता है कि क्रूजरवेट चैंपियनशिप उस रात का ओपनिंग मैच होगा। दुर्भाग्य से ऐसा होना भी संभव नहीं लग रहा और अगर आप इन दो जबरदस्त रैसलरों का मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपको उस सबसे बड़े शो से पहले ही इसे देखने के लिए तैयार रहना होगा। लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव