चौंकाता है क्योंकि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के रूप में एलेक्सा ब्लिस फेनॉमिनल रही हैं। यकीनन वो नेओमी के हाथों करारा झटका खा चुकी थीं लेकिन उनसे बाद उन्होंने टाइटल पर कब्ज़ा किया और वो ब्लू ब्रांड की फीमेल रिप्रेजेन्टेटिव के तौर पर सबसे बेहतर दिख रही हैं। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं दिख रहा कि उनकी कड़ी मेहनत का फल उन्हें ऑर्लैंडो में एक टाइटल मैच के रूप में मिल पायेगा। जब हम विमेंस की बात करते हैं तब निश्चित रूप से स्मैकडाउन लाइव की टाइटल पिक्चर काफी रोचक नज़र आती है, लेकिन यह इतनी भी पर्याप्त आकर्षक नहीं है कि इस समय मेन रोस्टर में अपनी जगह को निश्चित करा पाए। यह बेहद दुःख की बात भी है क्योंकि इसकी तुलना में बैली के एक ट्रिपल थ्रेट मैच में साशा बैंक्स और शेर्लोट के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले मैच के कारण, रॉ की विमेंस चैंपियनशिप ज्यादा महत्वपूर्ण और रोमांचक नज़र आ रही है।