4 कारण क्यों Wrestlemania 34 में पेज को असुका का सामना करना चाहिए

029e3-1511803650-500

हाल ही में WWE के विमेंस डिविज़न में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला जब NXT से WWE ने 5 महिला रैसलर्स को रॉ और स्मैकडाउन में बुलाया और पेज ने भी लम्बे समय के बाद अपनी वापसी की। पेज ने आते ही महिला रैसलर्स वाले मैच के प्रतियोगियों को पीटा, साथ ही एलेक्सा ब्लिस की भी खूब पिटाई की। इस बीच पेज और असुका के बीच ट्विटर पर एक जंग हुई जिसकी वजह से ये कयास लग रहे हैं कि आने वाले समय में ये दोनों रिंग में भिड़ सकते हैं। WWE अगर विमेंस रेवोल्यूशन के बारे में गंभीर है तो उन्हें पेज को अब एलेक्सा से टाइटल जितवा देना चाहिए और असुका को उनका नंबर-1 कंटेन्डर बनाना चाहिए। WWE को इन दोनों की भिड़ंत रैसलमेनिया में करानी चाहिए। आखिरकार इस मैच के क्या लाभ हैं, और इससे किस तरह विमेंस डिवीज़न को फायदा मिलेगा, आइए बताते हैं।


#1 ये बेवजह वाली भीड़ को हटा देगा

2007 में एश्ली और मेलिना का 3.5 मिनट तक चला रैसलमेनिया मैच और पिछले साल शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स और बैकी लिंच के बीच रैसलमेनिया मैच को छोड़ दिया जाए, तो महिला रैसलिंग को कभी भी WWE के मेन इवेंट में अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला है। इस साल रैसलमेनिया पर मुकाबले भी खराब थे, फिर चाहे वो रॉ का 4 महिला रैसलर्स वाला मैच हो, या स्मैकडाउन का 6 लोगों वाला मैच। इससे तो अच्छा होगा अगर ये पेज बनाम असुका मैच हो जाए, क्योंकि एक तरफ तो फैंस उत्साहित हो जाएंगे, और दूसरा इन दोनों के बीच पुराना इतिहास भी है।

#2 ये एक अविस्मरणीय गाथा होगी

bc8a6-1511804318-500

पेज ने आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ब्रैंड्स पर हुए अटैक में उनका ही हाथ था। एक तरफ जहां असुका सबसे लंबे समय तक NXT विमेंस चैंपियन रही हैं, तो पेज दूसरी सबसे लंबे समय तक चैंपियन रही हैं। एक तरफ पेज खुद को विमेंस रेवोल्यूशन का जनक मानती हैं तो असुका ये कहती हैं कि कोई रेवोल्यूशन हुआ ही नहीं और असुका ही सब कुछ हैं। इस वजह से इन दोनों के बीच एक जबरदस्त लड़ाई बन सकती है, और आखिरकार पेज की तरफ मैंडी रोज़ और सोनिया डैविल तो होंगी ही जो इस संशय को बनाए रखेंगी कि कौन जीतेगा और ये भी कि आखिरकार वो कैसे इस लड़ाई का हिस्सा बनेंगी।

#3 यह मुकाबला WWE में नयापन लाएगा

5ee60-1511804718-500

रैसलमेनिया से अगर आपने गौर किया हो तो आप पाएंगे कि ये सिर्फ एलेक्सा ब्लिस का शो बनकर रह गया है, जहां जिसने भी उन्हें चुनौती दी है वो धराशाई ही हुआ है, चाहे वो बैकी लिंच हो या मिकी जेम्स, साशा या बेली। ब्लिस में ये काबिलियत है कि वो अच्छे प्रोमोज कर सकती हैं लेकिन क्या यही बात अब लगभग इतने लंबे समय के बाद भी कही जा सकती है? नहीं, और उसपर भी बड़ी बात ये कि नाया जैक्स को अब भी उनका मौका नहीं मिला है, जबकि उनमें हुनर है। क्या हो अगर असुका उस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का अधिकार प्राप्त कर लें और रॉयल रम्बल पर पेज एलेक्सा से ये टाइटल जीत लें।

#4 नए सुपरस्टार्स को मिलेगा मौका

3beba-1511805048-500

अब अगर पेज ये चैंपियनशिप जीतती हैं तो उससे उनके साथ चल रही रैसलर्स को भी फायदा मिलेगा और चूंकि वो रैसलमेनिया पर जाएंगी तो उनका अनुभव भी बढ़ेगा। इस बीच उनमें कभी तो मनमुटाव वाली कहानी बनेगी और वो अपने रास्ते जाएंगी, तब वो ना सिर्फ अनुभवी होंगी बल्कि उनका चारों तरफ नाम भी होगा। एक तरह से ये ना सिर्फ WWE बल्कि सबके लिए एक फायदे वाला मैच ही होगा। लेखक: सीज़र ऑगस्टस, अनुवादक: अमित शुक्ला