WWE एक ग्लोबल फिनोमिना है और उसकी प्रोमोशनल स्ट्रेटेजी और साप्ताहिक कंटेंट ने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। रैसलमेनिया 34 अब हमारे सामने है और भले ही कई फैंस इस बात से उत्साहित हैं, पर कई रैसलर्स नॉन-प्रोडक्टिव स्टोरीलाइन्स की वजह से किनारे बैठे हुए हैं।
इनको दोबारा से अद्भुत बनाने के लिए कंपनी अगर इन्हें क्रॉस-ब्रांड मैचेज़ और बड़ी स्टोरीलाइन्स का हिस्सा बना दे तो मज़ा आ जाएगा और वो रैसलमेनिया 34 में चार चांद लगा देंगे। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 4 मैचेज़ के बारे में:
#4 स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट बनाम असुका
1 / 4
NEXT