WWE एक ग्लोबल फिनोमिना है और उसकी प्रोमोशनल स्ट्रेटेजी और साप्ताहिक कंटेंट ने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। रैसलमेनिया 34 अब हमारे सामने है और भले ही कई फैंस इस बात से उत्साहित हैं, पर कई रैसलर्स नॉन-प्रोडक्टिव स्टोरीलाइन्स की वजह से किनारे बैठे हुए हैं। इनको दोबारा से अद्भुत बनाने के लिए कंपनी अगर इन्हें क्रॉस-ब्रांड मैचेज़ और बड़ी स्टोरीलाइन्स का हिस्सा बना दे तो मज़ा आ जाएगा और वो रैसलमेनिया 34 में चार चांद लगा देंगे। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 4 मैचेज़ के बारे में:
#4 स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट बनाम असुका
इन दोनों महिला रैसलर्स ने अपने प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। जब से असुका मेन रॉस्टर पर आई हैं, हर कोई ये चाहता है कि असुका और शार्लेट के बीच ये मैच हो। रॉयल रंबल जीतने के बाद इस बात के कयास भी लगाए गए, पर इसपर अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर इस मैच को होना है तो ये समय सबसे सही है।
#3 ब्रदर नीरो और वोकन मैट हार्डी बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन
अब तक इस मैच की सुगबुगाहट भी नहीं है, पर ज़रा सोचिए अगर ये दो धुरंधर(हार्डी बॉयज़) एक साथ आ जाएं, और वो भी रैसलमेनिया के समय, और उसपर उनका मुकाबला हो दो दोस्तों (जेन और ओवंस) के बीच तो उसका निर्णय क्या होगा? ये दोनों टीम्स बड़ी जगहों पर परफॉर्मन्सेस दे चुकी हैं और इनकी इन-रिंग कैपेबिलिटी भी कमाल है। इस मैच से ब्रोकन गिमिक को भी फायदा होगा और ये जेन और ओवंस को भी अलग स्तर और ला देगा। यह एक पोएट्री इन मोशन होगी, और साथ में होगा ज़बरदस्त हार्ड हिटिंग परफॉरमेंस।
#2 फिन बैलर बनाम रैंडी ऑर्टन
अगर आपने इनकी यात्रा देखी है तो आप जानते होंगे कि इन दोनों के बीच एक मैच का मतलब है ब्लॉकबस्टर। ये दोनों ही ज़बरदस्त रैसलर्स हैं, और 2017 से दोनों ही दिशाहीन हैं। क्या हो अगर इन्हें अपने मन की कुंठा को न रॉ न स्मैकडाउन बल्कि सीधे शोज़ ऑफ शोज़ पर दिखाने का मौका मिले? ये मैच एक शाहतार होगा जहां फैंस को अद्भुत एंटरटेनमेंट मिलेगा और ये दोनों एक-दूसरे को गिराने के साथ-साथ एक अव्वल दर्जे का मैच प्रस्तुत करेंगे।
#1 समोआ जो बनाम डैनियल ब्रायन
अगर किसी भी तरह से ब्रायन इन-रिंग कॉम्पिटिशन के लिए क्लियर हो जाते हैं तो उन्हें शेन मैकमैहन के साथ एक फिउड लड़ना पड़ेगा। इन दोनों ही रैसलर्स में एक अद्भुत मैच लड़ने की क्षमता है और ये मैच अच्छा ही होगा, पर मॉडर्न डे के सबसे अच्छे रैसलर ब्रायन को ये मेन इवेंट वाली स्थिति में नहीं लाएगा और ये उनके लिए ना तो प्रोडक्टिव है ना ही मददगार। इसकी जगह पर अगर किसी तरह समोआ जो के साथ ब्रायन का फिउड हो तो वो एक क्लासिक होगा। ये बात देखते हुए कि दोनों के बीच एक इतिहास है, अगर अगले ड्राफ्ट में किसी तरह से जो को स्मैकडाउन ले आया जाए, जहां वो ब्रायन के साथ फिउड करे तो ये मैच हो सकता है। अब मेन इवेंट में तो नाकामुरा और स्टाइल्स हैं ही, पर ये मैच भी कुछ कम नहीं होगा। इससे ब्रायन को उनकी खोई जगह वापस मिल जाएगी। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अमित शुक्ला