#3 ब्रदर नीरो और वोकन मैट हार्डी बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन
अब तक इस मैच की सुगबुगाहट भी नहीं है, पर ज़रा सोचिए अगर ये दो धुरंधर(हार्डी बॉयज़) एक साथ आ जाएं, और वो भी रैसलमेनिया के समय, और उसपर उनका मुकाबला हो दो दोस्तों (जेन और ओवंस) के बीच तो उसका निर्णय क्या होगा? ये दोनों टीम्स बड़ी जगहों पर परफॉर्मन्सेस दे चुकी हैं और इनकी इन-रिंग कैपेबिलिटी भी कमाल है। इस मैच से ब्रोकन गिमिक को भी फायदा होगा और ये जेन और ओवंस को भी अलग स्तर और ला देगा। यह एक पोएट्री इन मोशन होगी, और साथ में होगा ज़बरदस्त हार्ड हिटिंग परफॉरमेंस।
Edited by Staff Editor