#1 समोआ जो बनाम डैनियल ब्रायन
अगर किसी भी तरह से ब्रायन इन-रिंग कॉम्पिटिशन के लिए क्लियर हो जाते हैं तो उन्हें शेन मैकमैहन के साथ एक फिउड लड़ना पड़ेगा। इन दोनों ही रैसलर्स में एक अद्भुत मैच लड़ने की क्षमता है और ये मैच अच्छा ही होगा, पर मॉडर्न डे के सबसे अच्छे रैसलर ब्रायन को ये मेन इवेंट वाली स्थिति में नहीं लाएगा और ये उनके लिए ना तो प्रोडक्टिव है ना ही मददगार। इसकी जगह पर अगर किसी तरह समोआ जो के साथ ब्रायन का फिउड हो तो वो एक क्लासिक होगा। ये बात देखते हुए कि दोनों के बीच एक इतिहास है, अगर अगले ड्राफ्ट में किसी तरह से जो को स्मैकडाउन ले आया जाए, जहां वो ब्रायन के साथ फिउड करे तो ये मैच हो सकता है। अब मेन इवेंट में तो नाकामुरा और स्टाइल्स हैं ही, पर ये मैच भी कुछ कम नहीं होगा। इससे ब्रायन को उनकी खोई जगह वापस मिल जाएगी। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अमित शुक्ला